होशियारपुर में ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स का हुआ शिलान्यास

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Dec, 2017 12:00 PM

judicial complex

100 साल की लम्बी प्रतीक्षा के बाद शनिवार को ऊना रोड पर बजवाड़ा के पास 100 करोड़ रुपए से भी अधिक लागत से तैयार हुए अत्याधुनिक व सैंट्रली एयरकंडीशंड होशियारपुर के ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स का शिलान्यास पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस टी.पी.एस. मान व...

होशियारपुर(अमरेन्द्र): 100 साल की लम्बी प्रतीक्षा के बाद शनिवार को ऊना रोड पर बजवाड़ा के पास 100 करोड़ रुपए से भी अधिक लागत से तैयार हुए अत्याधुनिक व सैंट्रली एयरकंडीशंड होशियारपुर के ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स का शिलान्यास पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस टी.पी.एस. मान व जस्टिस राजन गुप्ता ने किया। 

मुख्य मेहमान के तौर पर समारोह स्थल पर पहुंचने पर चेयरमैन बिल्ंिडग कमेटी जस्टिस टी.पी.एस. मान व होशियारपुर सैशन डिवीजन के इंस्पैक्ंिटग जज जस्टिस राजन गुप्ता का जिला सैशन जज एस.के. अरोड़ा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट आर.पी. धीर, एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन, विधायक सुंदरशाम अरोड़ा, ए.डी.सी. हरवीर सिंह, एस.डी.एम. जतिन्द्र जोरावर सहित तमाम न्यायिक अधिकारीगणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग सुविधा से लैस होंगी अदालतें
जस्टिस टी.पी.एस. मान व जस्टिस राजन गुप्ता ने कहा कि पंजाब के सभी जिलों को ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स की सुविधा लगभग मिल चुकी हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ रहे गैंगस्टरों पर अंकुश लगाना अदालत के नहीं बल्कि राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। यदि किसी को लगता है कि अदालत से उसे न्याय नहीं मिला तो वह ऊपरी अदालत की शरण में जा सकता है। 
खूंखार कैदियों, खासकर आतंकियों, को जेल से अदालत लाने व ले जाने में आ रही परेशानियों को देख पंजाब की सभी अदालतों में कैदियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए किए जाने के लिए सभी अदालतों को इस सुविधा से लैस किया जा रहा है।

नहीं है फंड की कमी
 मुख्यातिथि जस्टिस टी.पी.एस. मान व जस्टिस राजन गुप्ता ने कहा कि पुरानी कचहरी व सैशन कोर्ट कॉम्पलैक्स खराब स्थिति के चलते, खासकर बरसात के दिनों में वकीलों के साथ-साथ लोगों के लिए भी समस्या बने हुए थे। उन्होंने कहा कि नए ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स के निर्माण के लिए फंड की कोई कमी नहीं आई। हम उम्मीद करते हैं कि साल 2019 के नववर्ष पर होशियारपुर में ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स बनकर न सिर्फ तैयार हो जाएगा बल्कि इसमें कामकाज भी शुरू हो जाएगा। 

गढ़शंकर को भी जल्द मिलेगी ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स
शिलान्यास समारोह के बाद सर्विसेज क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए जस्टिस टी.पी.एस. मान व जस्टिस राजन गुप्ता ने कहा कि गढ़शंकर में कुछ तकनीकी समस्या से निपटने के बाद गढ़शंकर को भी जल्द ही ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स की सुविधा मिल जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!