'AAP' तो पंचायत का शासन चलाने के योग्य भी नहीं: भट्ठल

Edited By Updated: 10 Jul, 2016 08:15 PM

you have no right to govern panchayat bhattal

पंजाब कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता रजिन्द्र कौर भट्ठल ने कहा है कि पंजाब को जी भर कर लूटने वाली बादल

जालन्धर(धवन): पंजाब कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता रजिन्द्र कौर भट्ठल ने कहा है कि पंजाब को जी भर कर लूटने वाली बादल सरकार अब अपनी अंतिम सांसें गिन रही हैं क्योंकि प्रदेश के लोगों ने भ्रष्ट व फेल शिअद-भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना लिया है। आज फिल्लौर विधानसभा हलके में युवा नेता विक्रमजीत सिंह चौधरी द्वारा आयोजित प्रभावशाली रैली को संबोधित करेत हुए भट्ठल ने कहा कि केजरीवाल तथा उसकी टीम के नेताओं ने जिस तरह से पवित्र श्री दरबार साहिब की तस्वीर के साथ अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू लगाया है उससे सिद्ध हो गया है कि ‘आप’ तो पंचायत का शासन चलाने के योग्य भी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही ‘आप’ को जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा। भट्ठल ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार के शासनकाल में महंगाई बढ़ी है तथा जनता की मुश्किलें बढ़ी हैं। पंजाब को केंद्र ने कोई भी औद्योगिक पैकेज नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस शासन में वापसी करेगी। कांग्रेसी सांसद संतोख सिंह चौधरी ने अकाली भाजपा सरकार पर हमले बोलते हुए कहा कि वह सभी फ्रंटों पर बुरी तरह से फेल हो गई है। पंजाब में तो अब वित्तीय आपातकाल लागू कर देना चाहिए क्योंकि राज्य पर ऋण 27000 करोड़ से बढ़ कर 1.38 लाख करोड़ हो गया है। अकाली सरकार तो अब ओल्डऐज होम, सिंचाई विभाग की सम्पत्तियों को बेचने में लगी हुई है ताकि वह अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सके। 

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बदत्तर हो चुकी है। हलका इंचार्जों के रूप में अकाली नेताओं के इशारों पर आपराधिक तत्व काम कर रहे हैं। अकालियों ने 55 अपराधिक गिरोहों को अपना संरक्षण दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि एम्स की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 70 प्रतिशत से अधिक युवा नशों को ले रहे हैं तथा ड्रग माफिया को सरकार का संर7ण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में 20 हजार औद्योगिक इकाईयां पंजाब से पलायन कर गई।
 
पंजाब सरकार ने केंद्र द्वारा दलित विद्यार्थियों के लिए भेजे गए 700 करोड़ रुपए के फंडों का अन्य कामों में उपयोग किया। इस अवसर पर श्रीमती संतोष चौधरी, अमरजीत सिंह समरा, गुरचेत सिंह भुल्लर, राणा के.पी. सिंह, जगबीर बराड़, कमलजीत मुल्तानी व अन्य भी मौजूद थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!