डाक्टर का कारनामा, दर्द था कंधे में लेकिन पट्टी बांध दी सिर पर

Edited By Updated: 28 May, 2016 01:55 AM

doctor haul but there was pain in the shoulder bandaged head

सिविल अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। डाक्टरों ने सड़क दुर्घटना में घायल....

गुरदासपुर(दीपक): सिविल अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। डाक्टरों ने सड़क दुर्घटना में घायल एक वृद्ध की जांच किए बिना ही उसके सिर पर पट्टी बांध दी जबकि चोट उसके कंधे पर लगी थी।  
 
पीड़ित बुजुर्ग बहादर मसीह पुत्र अमरू मसीह वासी गांव तिब्बड़ ने बताया कि 21 मई को हुए एक सड़क हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं। उसे वहां से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो डाक्टरों ने बिना जांच-पड़ताल किए ही उसके सिर पर पट्टी बांध दी, जिसे बांधे 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन दर्द उसके कंधे पर होती थी। उसने अपने भतीजे कूला मसीह और दामाद विलसन मसीह उर्फ काला से कहा कि उसके सिर से बदबू आ रही है, क्योंकि डाक्टरों ने पिछले 6 दिनों से सिर की पट्टी को नहीं बदला। जब उसके दामाद ने उसके सिर से पट्टी उतार कर उसे साफ किया तो चोट या जख्म कहीं भी दिखाई नहीं दिया।
 
गत सायं उसके परिजनों ने अस्पताल में शोर मचाया तो मामला गर्माता देख आज उसे ऑप्रेशन थिएटर में बुलाया गया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में इतनी गर्मी में मरीजों के साथ सही व्यवहार नहीं कि या जा रहा। 
इस संबंधी जब सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. और कार्यकारी सिविल सर्जन डा. विजय कुमार के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है। 
 
डाक्टरों को आदेश दिए गए हैं कि बुजुर्ग व्यक्ति की तसल्लीबख्श चैकिंग करके इलाज किया जाए। मगर पिछले 6 दिनों से पट्टी न बदलने से और चोट कहीं और तथा पट्टी कहीं और होने की जो लापरवाही सामने आई, उस प्रति वह तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!