संघर्ष कमेटी ने घेरा नगर कौंसिल कार्यालय, निकाला रोष मार्च

Edited By Updated: 30 Sep, 2016 12:39 PM

protest

अस्पताल बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा किए संघर्ष के ऐलान तहत आज शहर में संघर्ष कमेटी ने जत्थेदार पुरुषोत्तम सिंह फग्गूवाला के नेतृत्व में हाथों में काले झंडे पकड़कर नारेबाजी की।

भवानीगढ़ : अस्पताल बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा किए संघर्ष के ऐलान तहत आज शहर में संघर्ष कमेटी ने जत्थेदार पुरुषोत्तम सिंह फग्गूवाला के नेतृत्व में हाथों में काले झंडे पकड़कर रोष मार्च करने के बाद नगर कौंसिल कार्यालय का घेराव करके क्षेत्र विधायक व नगर कौंसिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले सरकारी अस्पताल के पास एकत्र हुए संघर्ष कमेटी के सदस्य मुख्य बाजारों से होते हुए गौशाला चौक पहुंचे, जहां संघर्ष कमेटी के सदस्यों यूनाइटेड अकाली दल के महासचिव जत्थेदार पुरुषोत्तम फग्गूवाला, सीनियर कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह तूर व आप नेता हरप्रीत सिंह बाजवा ने कहा कि राजनीतिक लाभ से ऊपर उठकर बनाई गई अस्पताल बचाओ संघर्ष कमेटी सत्ता की आड़ में सरकारी जमीनों को कब्जाने की फिराक में बैठे सरकारी सदस्यों की चालों को सफल नहीं होने देगी।


उक्त सदस्यों ने संयुक्त तौर पर कहा कि विकास के नाम पर राज्य में लोगों को गुमराह करके सरकारी जमीनें बेची जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर कौंसिल भी क्षेत्र विधायक की कथित शह पर अस्पताल को दान में मिली जमीन पर कब्जा करना चाहती है। संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने अस्पताल की इमारत को ढेरी करके नुक्सान पहुंचाने के आरोप में नगर कौंसिल के अध्यक्ष सहित और जिम्मेदारों के खिलाफ एक सप्ताह में कानूनी कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की।

सदस्यों ने कहा कि नहीं तो सप्ताह के बाद संघर्ष कमेटी बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर हरभजन हैप्पी, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप, रांझा सिंह, हरजीत सिंह औलख, लाल सिंह, राय सिंह, भू¨पद्र काकड़ा, नरदेव सिंह, बाली काकड़ा, मंगल ढिल्लों, कुलवंत, जीत सिंह, राजिंद्र गोगी, गुरनाम सिंह, सरूप सिंह आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर क्षेत्र विधायक प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि उक्त जमीन पर मल्टीपर्पज अस्पताल बनाने की तजवीज नगर कौंसिल के पास करीब 3 दशक पहले आई थी, उस समय नगर कौंसिल ने सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव पारित करके सरकार को भेजा भी था परंतु उस जमीन पर अस्पताल बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हरी झंडी नहीं मिल सकी, जिसके कारण यह प्रस्ताव ड्रॉप हो गया। अब कुछ लोग बिना वजह मुद्दे को उछालकर लाभ लेना चाहते हैं।

    Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    176/4

    18.4

    Royal Challengers Bangalore

    173/6

    20.0

    Chennai Super Kings win by 6 wickets

    RR 9.57
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!