आत्महत्या करने वाले किसान व मजदूरों के परिवारों की राजनीतिज्ञों ने सुनी दुख-तकलीफें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Feb, 2018 03:01 PM

farmers and workers of suicide victims listened to pain and suffering

कृषि की मंदहाली के कारण किसानों व मजदूरों की आत्महत्याएं बढ़ती जा रही हैं और राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति कर रही हैं। आज इस मुद्दे पर पहल करते हुए नयना देवी मंदिर हाल में किसान व मजदूर आत्महत्या पीड़ित परिवार कमेटी के प्रयास से पंजाब की मुख्य...

संगरूर (बेदी): कृषि की मंदहाली के कारण किसानों व मजदूरों की आत्महत्याएं बढ़ती जा रही हैं और राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति कर रही हैं। आज इस मुद्दे पर पहल करते हुए नयना देवी मंदिर हाल में किसान व मजदूर आत्महत्या पीड़ित परिवार कमेटी के प्रयास से पंजाब की मुख्य राजनीतिक पार्टियो के नेताओं को एक मंच पर इकट्ठा करके आत्महत्या पीड़ित परिवारों की मुश्किलों पर चर्चा करने हेतु एक समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आत्महत्या पीड़ित परिवारों ने अपनी दुख-तकलीफें राजनीतिज्ञों के सामने रखीं और इनके हल की मांग की।

समागम के दौरान इकट्ठा हुए पीड़ित परिवारों के सदस्यों और नेताओं को संबोधित करते डा. प्यार लाल गर्ग प्रसिद्ध चिंतक ने कहा कि किसान मजदूर मंदहाली के कारण आत्महत्याएं कर रहे हैं परंतु दूसरी तरफ हजारों-करोड़ों रुपए लोगों के लूट के नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग विदेशों में सुरक्षित घूम रहे हैं और समय की सरकार आंकड़ों के हेर-फेर से लोगों को वास्तविक मुद्दों से गुमराह कर रही है।

कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफ नहीं किया : चन्दूमाजरा
मैंबर पार्लियामैंट प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मजदूरों व किसानों का पूरा कर्जा माफ नहीं किया तथा न ही अब तक आत्महत्या पीड़ित परिवारों का बनता मुआवजा दिया है।

सरकार की नीतियां ठीक होनी चाहिएं : मान
इस मौके पर मैंबर पाॢलयामैंट भगवंत मान ने कहा कि सरकार की पॉलिसियां व नीयत ठीक होनी चाहिए। किसानों को फसल का भाव वाजिब मिलना चाहिए। इलाज और सेहत महंगी होने और खेती लागत बढऩे के कारण किसानों व मजदूरों के कर्जे की गठरी लगातार भारी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि विवाहों व भोगों के समय खर्च संबंधित सरकार कोई कानून बनाए।

पीड़ित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करूंगा : गोल्डी
इस मौके पर दलवीर सिंह गोल्डी एम.एल.ए. धूरी ने कहा कि आज के भावुक माहौल में परिवारों की तरफ से बयान की गई दशा को समझते हुए मैं महसूस करता हूं कि पीड़ित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए हर तरह की आर्थिक मदद करूंगा और आत्महत्या पीड़ित परिवारों के लिए सेहत सुविधाएं पहल के आधार पर देने के लिए विधानसभा में आवाज उठाऊंगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!