ब्लैकमेल करने के लिए बुजुर्ग वैद्य पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Feb, 2018 09:32 AM

blackmail was imposed on elderly physician for rape

गत दिनों एक महिला द्वारा शहर के 85 वर्षीय बुजुर्ग वैद्य के खिलाफ दुष्कर्म करने के दर्ज करवाए मामले में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस की जांच दौरान पूरा मामला बुजुर्ग को ब्लैकमेल करके पैसे की वसूली करने का निकला।

भवानीगढ़ (विकास/अत्तरी) : गत दिनों एक महिला द्वारा शहर के 85 वर्षीय बुजुर्ग वैद्य के खिलाफ दुष्कर्म करने के दर्ज करवाए मामले में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस की जांच दौरान पूरा मामला बुजुर्ग को ब्लैकमेल करके पैसे की वसूली करने का निकला।

इस संबंधी थाना प्रमुख इंस्पैक्टर चरनजीव लांबा ने प्रैस कांफ्रैंस दौरान पत्रकारों को बताया कि पुलिस के पास 7 फरवरी को 30 वर्षीय एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह शहर में एक वैद्य के पास बवासीर की दवाई लेने आई थी जिस दौरान उक्त बुजुर्ग वैद्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते बुजुर्ग वैद्य के खिलाफ मामला दर्ज करके पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता महिला ने 2 व्यक्तियों सुखविंद्र सिंह व सिकंदर खान वासी कालेके के कहने पर वैद्य के खिलाफ यह झूठा मामला दर्ज करवाया था।पुलिस ने बताया कि उक्त लोग वैद्य को ब्लैकमेल करके उससे बड़ी रकम वसूलना चाहते थे।

बुजुर्ग द्वारा मना करने पर उन्होंने पुलिस कार्रवाई की धमकी देते झूठा मामला दर्ज करवा दिया। इंस्पैक्टर लांबा ने बताया कि शिकायतकत्र्ता द्वारा मैडीकल करवाने में आनाकानी करने व बुजुर्ग वैद्य की उम्र देखकर मामले में शक की सूई महिला की ओर घूम गई, पूछ-पड़ताल उपरांत महिला ने माना कि उक्त दोनों व्यक्तियों के डराने-धमकाने पर ही उसने यह झूठा मामला वैद्य के खिलाफ दर्ज करवाया था।

दर्ज किए मामले बारे थाना प्रमुख ने बताया कि वैद्य के खिलाफ दुष्कर्म का मामला झूठा निकलने पर लगाई धाराओं में कटौती करते उक्त महिला को गवाह बनाकर असली आरोपी सुखविंद्र सिंह और सिकंदर खान दोनों निवासी गांव कालेके थाना रूड़ेके कलां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुलजिम पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि मुलजिमों को जल्द काबू कर लिया जाएगा जिनसे उक्त मामले में और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

पुलिस ने इस उम्र में इज्जत पर दाग लगने से बचाया : वैद्य गुरदेव सिंह
बुजुर्ग वैद्य गुरदेव सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस महिला के साथ उक्त दोनों व्यक्तियों के अलावा 2 अन्य व्यक्ति भी आए थे। मुझ से सरेआम पैसे मांगने पर मैं स्वयं हैरान रह गया। मेरे द्वारा उनमें से एक व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उस व्यक्ति ने कहा कि तूने क्या लेना है वह गांव का सरपंच है। हम तुझे पुलिस केस में फंसा देंगे। वैद्य गुरदेव सिंह ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर संतुष्टि प्रकट करते कहा कि मामले में पुलिस अफसरों की सूझ-बूझ ने इस उम्र में उस पर बड़ा दाग लगने से बचा लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!