सिद्धू तो आए पर आधे से ज्यादा पार्षद व डिप्टी मेयर गायब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Jan, 2018 09:42 AM

sidhu came but more than half of the councilor and deputy mayor disappeared

गुरु नगरी के नवनिर्वाचित मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू मंत्री सिद्धू के सारथी बनकर उनकी गाड़ी चलाकर नगर निगम कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने फ्री मैडीकल कैम्प का शुभारंभ किया। निगम परिसर में लगाए गए मैडीकल कैम्प में निगम के 5000 के करीब कर्मचारी मौजूद थे।...

अमृतसर(रमन): गुरु नगरी के नवनिर्वाचित मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू मंत्री सिद्धू के सारथी बनकर उनकी गाड़ी चलाकर नगर निगम कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने फ्री मैडीकल कैम्प का शुभारंभ किया। निगम परिसर में लगाए गए मैडीकल कैम्प में निगम के 5000 के करीब कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान कर्मचारियों ने अपना चैकअप करवाया। रिंटू के मेयर बनने के बाद सिद्धू पहली बार निगम कार्यलय पहुंचे। इस दौरान आधे से अधिक पार्षद एवं डिप्टी मेयर यूनिस कुमार भी गायब रहे। सिद्धू के आने पर कोई विधायक भी नहीं आया। सिद्धू गुट के पार्षद एवं गिनती के कुछ और पार्षद ही निगम में देखे गए। 

यह मिला निकाय मंत्री से
350 सफाई सेवकों की डिमांड को लेकर 1 करोड़ 30 लाख रुपए, सीवरेज की सफाई के लिए 10 जैट मशीनें दी जा रही हैं, रेहडिय़ां 125 दी जाएंगी। मंत्री ने कहा कि हम निगमों में मेयर बनने का इंतजार कर रहे थे कि कब उनके मेयर बनें जो पारदॢशता से विकास कार्य करवाएं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि शहर में काम कर रही कम्पनी को 7 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है।

अगर किसी को भी कोई समस्या आती है तो वह मेयर रिंटू को बताएं, पहल की आधार पर समस्या हल होगी।सिद्धू ने कहा कि निगम चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत कोटा दिया था जिससे अब निगम हाऊस में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं भी एक बराबर खड़ी हैं। भावें घरवालियां दे घरवाले पिच्छे खड़े ने पर अंदर ता घरवालियां ने ही जाना ऐ।

कमिश्नर को आया गुस्सा 
निगम में मंत्री सिद्धू के कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने मंच पर भीड़ लगा दी जिससे कमिश्नर सोनाली गिरि को गुस्सा आ गया। वह खुद मंच से उतर कर कर्मचारियों को पीछे करने लगीं। कमिश्नर के पहली बार इतना गुस्सा होने से कर्मचारी दंग रहे गए।  \

पार्षदों को नहीं मिली कुर्सियां
निगम में कई पार्षद आए नहीं थे और जो आए थे उनमें कइयों को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। निगम में लोगों के बैठने के लिए पूरे प्रबंध न होने से नेताओं एवं पार्षद काफी मायूस दिखे। कइयों ने अधिकारियों को जमकर कोसा।   

किते साडी फाइलां दे पटाके न पा दियो
निगम में सफाई सेविकाओं महिला बलजिन्द्र कौर, भजन कौर ने कहा कि वे शहर में झाड़ू लगाने का काम कर रही हैं लेकिन निगम में पिछले 5 वर्षो से उनकी फाइल कंफर्म नहीं हुई। मंत्री सिद्धू से महिला कर्मचारियों ने खुलेआम कहा कि आप हर बात पर पटाके डालने की बात करते रहे हो ‘किते साडी फाइलां दे पटाके न पा दियो’। इस पर मंत्री सिद्धू ने कहा कि हर सफाई कर्मचारी के पास वर्दी होनी चाहिए, जैकेट, मास्क, दस्ताने हों, उसके लिए निगम को 10 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया गया। इसी दौरान सीवरमैनों एवं डी.सी. रेट कर्मचारियों ने भी फरियाद लगाई जिस पर उन्होंने कहा कि मेयर साहिब से बात करो।  

अच्छा काम करने वालों की लगेगी निगम में फोटो
वह एक पॉलिसी बनाएंगे व अच्छा काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे एवं उनकी निगम में फोटो भी लगाएंगे ताकि बाकी कर्मचारी भी उनसे प्रेरित हों। कुछ कर्मचारियों की वजह से निगम बदनाम है। अब समय बदल चुका है इसलिए उक्त लोग अपने आप को सुधार लें। अगर किसी काम में लापरवाही हुई तो कोई सिफारिश नहीं चलेगी चाहे वह कोई भी हो, काम के प्रति सभी ईमानदार हों। शहर में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जा रहा है, जो टैक्स हैं उन्हीं से निगम की आॢथक दशा सुधारी जाएगी। इस मौके पर सी. डिप्टी मेयर रमन बख्शी, जसविंद्र सिंह, अमर सिंह, राजिंद्र सैणी, सुखदेव चाहल, मोती भाटिया, नवदीप हुंदल, शैलेन्द्र शैली, सौरभ मदान, विनोद बिट्टा, संजय खोसला, सुरिंद्र टोना आदि मौजूद थे।  

यह मांगा नवजोत सिद्धू से 
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि सिद्धू साहिब उनके बड़े भाई हैं। अगर घर में कोई बर्तन हाथ से छूट जाए तो आवाज तो आती ही है। मैडीकल कैम्प का आयोजन हर 3-4 माह में करना चाहिए ताकि कर्मचारियों का चैकअप हो सके। शहर में सफाई को लेकर मुहिम शुरू की जा रही है एक माह के अंदर सारे शहर को साफ-सुथरा बनाया जाएगा। उन्होंने मंत्री सिद्धू से डिमांड की कि उन्हें सफाई के लिए 350 कर्मचारियों की जरूरत हैं एवं सीवरेज को लेकर अंदरून शहर में बड़ी गाडिय़ां नहीं जा सकतीं जिससे छोटी जैट मशीन गाडिय़ां मुहैया करवाई जाएं, गलियों का कूड़ा उठाने के लिए छोटी रेहडिय़ां दी जाएं। शहर में सफाई के किए जा रहे कामों का रिपोर्ट कार्ड उन्हें एक माह बाद सौंपेंगे, फिर से उन्हें बैठक में बुलाएंगे तथा उसके बाद दूसरी मुहिम शुरू करेंगे। 

सभी को खुश कर दिया  रिंटू ने
 सबसे पहले मंगलवार को निगम में मेयर चुनाव पर रिंटू को मंत्री तृप्त बाजवा,सांसद औजला,विधायक ओ.पी सोनी,सुनील दत्ती,राज कुमार द्वारा कुर्सी पर बैठाया गया था। सोमवार को दूसरी बार विधायक सुख सरकारिया द्वारा कुर्सी पर बैठाया गया और अब तीसरी बार मंत्री सिद्धू द्वारा बैठाया गया जिससे अब रिंटू ने सभी को खुश कर दिया कि किसी से कोई मतभेद न हो लेकिन मंगलवार को पहुंचे मंत्री सिद्धू के कार्यक्रम में न कोई विधायक पहुंचा न उनके हल्के के कई पार्षद पहुंचे। 

टाऊन प्लानर ने कटवा दिया बिजली कनैक्शन  
मंत्री सिद्धू के पास फरियाद लेकर गए निर्मल सिंह ने बताया कि टाऊन प्लानर ने बिना किसी जांच-निरीक्षण के पावर कॉम को लिखित में दे दिया जिससे उसका मीटर काट दिया गया और आज उसकी आटा चक्की बंद पड़ी है। इस कारण उसकी रोजी-रोटी भी बंद हो गई है। इस दौरान निर्मल सिंह को मंत्री से नहीं मिलने दिया गया। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!