Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2025 04:08 PM

पंजाब में जमीनों के दाम बढ़ने वाले है
पंजाब डेस्कः पंजाब में जमीनों के दाम बढ़ने वाले है। दरअसल, रेलवे ने अंबाला से लुधियाना-जालंधर तक नई रेवले लाइन बिछाने की योजना तैयार की है। इसके तहत जमीन एक्वायर की जाएंगी तो ऐसे में जमीनों के रेट करोड़ों तक पहुंचने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से अंबाला तक 2 नई रेलवे लाइनें बिछाई जाएगी। ऐसे में दिल्ली से अंबाला और लुधियाना-जालंधर तक करीब 153 किलो-मीटर तक का सर्वे किया गया है, जिसकी रिपोर्ट तैयार करके रेलवे को भेजी गई है। इन तीनों नई रेलवे लाइनों के साथ रेलगाड़ी समय पर चल सकेंगी। अब इस योजना को जमीन पर लाने के लिए अंबाला प्रशासन की मदद भी ली जा रही है तांकि जमीन मिलते ही नई रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू हो सके। बता दें कि उक्त रेलवे लाइनों के बिछने से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू होगी, जिससे पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के यात्रियों को काफी फायदा होगा।