Edited By Vatika,Updated: 29 Sep, 2022 09:02 AM

मैरिज एनिवर्सरी वाले दिन उसकी मौत हो गई।
जालंधर: यूथ अकाली दल के नेता तेजप्रताप सिंह की ऋषिकेश के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की 2 साल पहले शादी हुई और मैरिज एनिवर्सरी वाले दिन उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार तेजप्रताप सिंह अपने परिवार के साथ हेमकुंट साहिब की यात्रा पर गया था। इस दौरान लौटते समय वह ऋषिकेश के एक होटल में रुके थे, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं परिवार वाले ऋषिकेश से शव लेकर जालंधर पहुंच गए हैं।