Edited By Kamini,Updated: 24 May, 2025 01:20 PM

पंजाब के युवाओं में विदेश जाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। सख्त एक्शन के बाद भी पंजाब के युवक बाज नहीं आ रहे हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाब के युवाओं में विदेश जाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। सख्त एक्शन के बाद भी पंजाब के युवक बाज नहीं आ रहे हैं। पंजाबी बार-बार खतरों के रास्ते पर चल रहे हैं। युवक डंकी रूट से विदेशों में जा रहे हैं। इसी बीच 5 पंजाबी युवक डंकी रूट से अमेरिका जा रहे बीच रास्ते ही दबोच लिए गए। आपको बता दें कि, डंकी रूट से अमेरिका जाते समय 5 युवकों को कोलंबिया कैपुरगाना में बंदी बना लिया गया था। बताया जा रहा है कि, कोलंबिया कैपुरगाना शहर में एक स्थानीय गिरोह ने युवकों को बंधी बना लिया था। इनकी पहचान लवदीप सिंह निवासी अमृतसर, गुरप्रीत सिंह निवासी जालंधर, करणदीप सिंह निवासी अमृतसर, गुरनाम सिंह निवासी जालंधर और रमनदीप सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।
5 युवकों की वीडियो सामने आने पर पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कोलंबिया से सम्पर्क किया, जिसके बाद पांचों युवकों का फैसला लिया गया। लेकिन युवक कहां मानने वाले, जब पांचों को कोलंबिया से वापस लाया जा रहा था तो उसमें से 3 फिर USA की तरफ भाग गए। ये पांचों डंकी रूट से USA जा रहे थे।
इस तरहे से पांचों का डंरी रूट जाने और फिर कोलंबिया में पकड़े जाना और फिर सरकार द्वारा छुड़वाना लेकिन दोबारा फिर 3 युवकों द्वारा USA भागना बेहद ही शर्मनाक कारनामा है। इस को लेकर मंत्री धालीवाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें बार-बार शर्मिंदा न करें। पंजाब युवक कृपया डंकी रूट से विदेशों में न जाए। हमें विदेशी सरकार के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। मंत्री ने युवाओं के माता-पिता से अपील की है कि वह अपने बच्चों को समझाए कि डंकी रूट से विदेश न जाएं और सरकार को शर्मिंदा न करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here