पंजाबवासियों के लिए चिंता भरी खबर, सेहत विभाग ने जारी की Advisory

Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2023 11:59 AM

worrying news for the people of punjab

इनमें डी.एम.सी. में 95, दीप अस्पताल में 16, जी.टी.बी. में 3, ग्लोबल अस्पताल में 2, एस.पी.एस. अस्पताल में 9, सी.एस.सी. में 2 तथा सिविल अस्पताल में एक मरीज भर्ती है।

लुधियाना: महानगर में पिछले 2 दिनों में डेंगू के 125 से अधिक मरीज स्थानीय अस्पतालों में सामने आए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने 6-7 अस्पतालों के पर आधारित रिपोर्ट के आधार पर सामने आए मरीजों में से 28 की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अब तक डेंगू के 997 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 4000 से अधिक मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। इनमें 2500 मरीज जिले के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शहर के 7 अस्पतालों में 128 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें डी.एम.सी. में 95, दीप अस्पताल में 16, जी.टी.बी. में 3, ग्लोबल अस्पताल में 2, एस.पी.एस. अस्पताल में 9, सी.एस.सी. में 2 तथा सिविल अस्पताल में एक मरीज भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 18 मरीजों की डेंगू से मौत होने की पुष्टि की है

देर से जारी हुई डेंगू की एडवाइजरी
4 नवम्बर को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के साथ सभी सिविल सर्जनों की वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए मीटिंग की गई जिसमें हुई चर्चा के अनुसार तैयार की गई डेंगू के एडवाइजरी को स्वास्थ्य विभाग के डायरैक्टर द्वारा जारी किया गया। उसमें कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के विशेष मुख्य सचिव, वित्त कमिश्नर ग्रामीण विकास तथा पंचायत विभाग, सचिव स्थानीय सरकार, सचिव जल सप्लाई तथा सैनिटेशन विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि राज्य के सभी जिलों में एक सप्ताह तक ड्राई डे मुहिम चलाई जाए जिसमें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी होगी कि सभी सीनियर मैडीकल ऑफिसर्स तथा मैडीकल ऑफिसर जो जिला अस्पतालों, सब-डिविजनल अस्पतालों कम्युनिटी हैल्थ सैंटर, प्राइमरी हैल्थ सैंटर पर तेनात हैं, को राऊंड द क्लॉक डेंगू के मामलों की देखभाल करने के लिए कहा जाए।

इसके अलावा आशा वर्करों, नर्सिंग स्टूडैंट्स तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों को ड्राई-डे मुहिम में लगाया जाए जिसके तहत लारवा की जांच व सर्वे के लिए हाऊस टू हाऊस सर्वे किया जाए। डेंगू के मामलों में कमी लाने के लिए आम जनता को जागरूक किया जाए ताकि वे अपने घरों के आसपास मच्छरों के पनपने के लिए पानी इकट्ठा न होने दें तथा उनसे डेंगू से बचाव के लिए टिप्स देते हुए डेंगू के लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान की जाए। सभी सिविल सर्जनों को डेंगू के मरीजों के लिए टैस्टिंग किट तथा जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ-साथ प्राइवेट सैक्टर के अस्पतालों को समय पर डेंगू के मामलों को रिपोर्ट करने को कहा।

इस मुहिम के तहत अर्बन लोकल बॉडीज को एक जगह पर बार-बार डेंगू का लारवा मिलने पर चालान करने, आऊटडोर फॉगिंग करने के निर्देश जारी किए जबकि ग्रामीण विकास तथा पंचायत विभाग को इन्हीं निर्देशों को लागू करने को कहा स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत कृषि विभाग को फील्ड वर्करों किसानों , माइग्रेंट लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी देने को कहा तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को ड्राई डे एक्टिविटीज के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने को कहा जबकि वाटर सप्लाई तथा सैनिटेशन विभाग को जल सप्लाई के लिए पुरानी पाइपलाइन की रिपेयर करने अथवा बदलने के लिए कहा ताकि लिखित की वजह से कहीं पर पानी इकट्ठा न हो।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!