Edited By Urmila,Updated: 14 Jan, 2025 06:12 PM
जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि गलत तत्वों को काबू करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।
मोगा (आजाद) : जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि गलत तत्वों को काबू करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत समालसर पुलिस ने ई.वी.आर. मुलाजिमों की मदद से एक व्यक्ति की जेब से पैसे निकालने वाली 5 महिलाओं को काबू किया है। इस संबंध मं थाना समालसर के प्रभारी जनक राज ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बलराज चुघ निवासी बाबा फरीद कालोनी श्री मुक्तसर साहिब ने कहा कि वह कोटकपूरा बस अड्डे से एक प्राइवेट कंपनी की बस पर सवार होकर पंजगराई खुर्द में रैवल स्पेस पैलेस आ रहा था, तो कुछ महिलाओं ने मिलकर उसकी पैंट से मिलकर 10 हजार रुपए की भारतीय करंसी निकाल ली।
जिस पर उसने तुरंत पंजगराई खुर्द की सीमा पर मौजूद ई.वी.आर. पुलिस कर्मचारियों को अपनी जेब से पैसे चोरी होने के बारे में जानकारी दी जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना समालसर पुलिस को दी और अपनी गाड़ी पर उक्त प्राइवेट कंपनी की बस का पीछा किया जिन्हें गौशाला चौंक समालसर के पास रोक लिया और महिलाओं को शंका के आधार पर बस से नीचे उतारा। इसी दौरान सहायक थानेदार हरविन्द्र सिंह भी आ गए और महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ की, तो उनसे 10 हजार रुपए की भारतीय करंसी जो उन्होंने उक्त व्यक्ति की जेब से चुराई थी, बरामद कर ली गई।
जांच अधिकारी सहायक थानेदार हरविन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त महिलाओं को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, ताकि पता चल सके कि उन्होंने और किस-किस को निशाना बनाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here