टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी, वरिन्दर पंडित): जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राज मार्ग पर हरसीपिंड मोड़ नजदीक भयानक सड़क हादसा होने से कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्य जख्मी हो गए।

हादसा 12.15 बजे के करीब उस समय हुआ जब कार सवार किशनगढ़ से दसूहा किसी रिश्तेदार के विवाह समागम में जा रहे थे। इसी दौरान हादसे वाली जगह पर कार की बस के साथ भयानक टक्कर हो गई।

हादसे में कार सवार बलदेव सिंह पुत्र गुज्जर सिंह, उसकी पत्नी परमजीत कौर, बेटा भुपिन्दर, बेटी सलोनी, कशमीरो पत्नी बिन्दर राम निवासी किशनगढ़ और रामू निवासी जालंधर जख्मी हो गए। जख्मियों को हरेक का भला सोसायटी के सेवक दविन्दर सिंह ने टांडा के सरकारी अस्पताल में दाख़िल करवाया है। टांडा पुलिस ने हादसे वाली जगह पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Pics: भाई ने भाभी के साथ मिलकर सगे भाई को जिंदा जलाया, मौत
NEXT STORY