Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Jul, 2023 09:04 PM
![water level of tangri river increased in patiala](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/17_36_104748700flood-ll.jpg)
पंजाब में बाढ़ के संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
पटियाला : पंजाब में बाढ़ के संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है पंजाब के पटियाला में बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। प्रशासन ने पटियाला के टांगरी नदी के किनारे स्थित कई गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है क्योंकि बताया जा रहा है कि आज रात टांगरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिसके चलते टांगरी नदी के किनारे स्थिति गांवों को हाई अलर्ट पर लिया गया है। प्रशासन ने उक्त नदी के किनारे स्थित गांव मोहलगढ़, राताखेरा, खानसियाब, औझा, खतौली, मगहर साहिब ईसरहेड़ी, महमूदपुर रुरकी, बीबीपुर, खरबगढ़, बुढ़मोर में हाई अलर्ट जारी किया है तथा वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है।