Edited By Vatika,Updated: 06 Oct, 2023 02:16 PM

इसी चक्कर में युवा पीढ़ी अपना सब कुछ खोकर विदेश में सैटल होने को पहल देती है ।
पंजाब डेस्कः पंजाब के युवाओं में विदेशों में जाकर पढ़ाई करने और कनाडा, अमरीका, आस्ट्रेलिया आदि देशों में सैटल होने का काफी क्रेज है। इसी चक्कर में युवा पीढ़ी अपना सब कुछ खोकर विदेश में सैटल होने को पहल देती है ।
इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि एक पंजाब की बेटी कनाडा जा रही है, लेकिन लोगों द्वारा इसे वायरल करने के पीछे आखिर कारण क्या है? क्योंकि लड़की पंजाबी पहनावे में कनाडा जा रही है। एयरपोर्ट पर अपने परिवार से मिलते हुए वह भावुक हो रही है, जिसकी तस्वीर आप देख सकते है। वहीं पंजाबी सूट पहन कर लड़की पंजाबी पहरावे का सम्मान कर रही है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

जैसे ही वीडियो पोस्ट हुई सोशल मीडिया पर लाइक्स और कैमेंट्स की बौछार लग गई। लोगों को कहना है कि इस लड़की के पहरावे से हर किसी को सीख लेनी चाहिए की अगर आप विदेशों में जा रहे है तो पंजाब के पहरावे को ना भूले, जैसे इस के पहरावे ने जीत लिया हर किसी का दिल।