नशे के विरुद्ध खड़ा हुआ वाल्मीकि समाज

Edited By Updated: 03 Jan, 2017 12:23 PM

valmiki samaj  protest

फतेहगढ़ मोहल्ले के 45 वर्षीय एक व्यक्ति की नशे के कारण मौत हो गई। मृतक राज कुमार के परिजनों ने सोमवार को न्यू यंग वाल्मीकि फैडरशेन के

लुधियाना(महेश): फतेहगढ़ मोहल्ले के 45 वर्षीय एक व्यक्ति की नशे के कारण मौत हो गई। मृतक राज कुमार के परिजनों ने सोमवार को न्यू यंग वाल्मीकि फैडरशेन के नेतृत्व में चांद सिनेमा के निकट पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना देकर यातायात जाम कर दिया। वाल्मीकि समाज के नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी छत्रछाया में छावनी मोहल्ला व उसके आसपास इलाकों में खुलेआम गैर कानूनी ढंग से अवैध शराब और अन्य नशे बिकते हैं परंतु पुलिस के उच्चाधिकारियों व एक्साइज विभाग ने आंखें मूंद रखी हैं। राज कुमार की शराब पीने से कारण मौत हो गई थी जोकि नगर निगम का मुलाजिम था और अपने पीछे 3 बेटियां व एक बेटा छोड़ गया है। इनमें एक बेटी ही विवाहित है। उसके परिजनों का आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन से जालंधर बाईपास की तरफ जाने वाली एक सड़क पर एक जगह नशा बेचने वालों का जमावड़ा रहता है। वह दिन-दिहाड़े बेखौफ अपना धंधा चलाते है। जिनको छुटभैया नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। 

खुलेआम बिक रही जहरीली शराब
धरने का नेतृत्व कर रहे फैडरेशन के प्रधान सचिन धींगान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने युवा वर्ग में अपनी जड़े इतनी फैला रखी है कि नगर निगम के मुलाजिमों को एक महीने के उधारी पर भी शराब दे देते है। धींगान ने कहा कि घटिया व जहरीली शराब और नशे के कारण छावनी मोहल्ले व उसके इर्द-गिर्द इलाकों में कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई युवा नशे की दलदल में फंसे हुए है। परंतु पुलिस प्रशासन का रवैया उदासीन व लापरवाह वाला बना हुआ है।मृतक की बुआ छावनी मोहल्ला निवासी राज का कहना है कि कुछ समय पहले उसके बेटे को भी नशे ने लील लिया था, जिसका जख्म आज तक नहीं भर पाया है। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस धरने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हुई। 

आश्वासन मिलने पर उठाया धरना 
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में मृतक की मौसी बलवीर कौर के अतिरिक्त वाल्मीकि समाज के सैंकड़ों युवा मौजूद थे। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर ए.सी.पी. उत्तरी दिग्वियज कपिल, थाना सलेम टाबरी प्रभारी इंस्पैक्टर मोहम्मद जमील के अतिरिक्त डेरा बाबा घोरी के प्रधान व युवा वाल्मीकि नेता अनिल साजन अटवाल, पार्षद पति कृष्ण खरबंदा इत्यादि पहुंचे जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत किया। कपिल द्वारा नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने बाद धरना उठा लिया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाया। ए.सी.पी. ने कहा कि उन्होंने हाल ही में चार्ज संभाला है, परंतु वह अपने इलाकों में किसी भी कीमत पर नशा नहीं बिकने देंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!