जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई गई 444वें ट्रक की राहत सामग्री

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Aug, 2017 01:14 AM

truck relief material sent to victims families jammu and kashmir

‘दुश्मन बात करे अनहोनी’ की कहावत पुरानी है। आज हमारे...

जालंधर(कुलदीप भुल्लर): ‘दुश्मन बात करे अनहोनी’ की कहावत पुरानी है। आज हमारे पड़ोसी देश हमारी अमन-शांति को भंग करने तथा तरक्की की राह में रोड़ा अटकाने के लिए इस कहावत को सच करने पर तुले हैं। 


बात चीन की करें या फिर पाकिस्तान की, भारत इनकी आंखों में कांटे की तरह चुभ रहा है। ये हमारे नागरिकों को परेशान करने, सैन्य ताकत को सरहदी लड़ाई में लगाने तथा देश को आॢथक तौर पर कमजोर करने के लिए हर समय चालें चलते रहते हैं। ऐसे कारणों के चलते जम्मू-कश्मीर सीमा के नजदीक बसने वाले लोगों के लिए पैदा हुए हालात बहुत बड़ी ङ्क्षचता का विषय है।


जब भी सरहद पर गोलीबारी होती है, लोग अपने घर-बार छोड़ राहत कैम्पों आदि में रहने को मजबूर होते हैं। संस्था ङ्क्षहद समाचार पत्र समूह द्वारा ऐसे प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एक राहत मुहिम चलाई गई है, जिसके माध्यम से पिछले कई सालों से लगातार सहायता भेजी जा रही है। इसी शृंखला के तहत गत दिवस 444वें ट्रक की राहत सामग्री जम्मू-कश्मीर के छम्भ जौडिय़ां क्षेत्र में रिटा. कर्नल स्वर्ण सिंह तथा रिटा. डी.आई.जी. डा. सरदारी लाल की देख-रेख में वितरित किए जाने के लिए रवाना की गई। इस बार की राहत सामग्री अम्बाला से सूद कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक नंद किशोर सूद द्वारा भिजवाई गई थी जिसमें सचिन व नवीन सूद का भी विशेष सहयोग रहा।

 
श्री विजय कुमार चोपड़ा द्वारा जालंधर से रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए आटा, चावल तथा कंबल आदि शामिल थे। राहत मुहिम टीम के अग्रणी जे.बी. सिंह चौधरी के नेतृत्व में राहत सामग्री के वितरण हेतु जालंधर से जाने वाली टीम में प्रतिनिधि संजीव सूद, सचिन सूद (अम्बाला), हरदियाल सिंह अमन, इकबाल सिंह अरनेजा, गुलशन सूरी, सोनू कोट ईसे खां आदि शामिल थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!