जालंधर वासियों के लिए जरूरी खबर, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 May, 2023 08:15 AM

traffic diverted during counting of votes in the city

कल चुनावी मतगणना के दौरान फिलहाल सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं, जिसके चलते स्पोर्ट्स कालेज कपूरथला रोड जालंधर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया।

जालंधर : कल चुनावी मतगणना को लेकर फिलहाल सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं, जिसके चलते स्पोर्ट्स कालेज कपूरथला रोड जालंधर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा कई तरह की हिदायतें भी जारी की गईं। क्योंकि मतगणना के दौरान उक्त रोड पर उम्मीदवारों के अलावा भारी गिनती में वर्कर भी मौजूद रहेंगे, जिसके चलते उक्त रोड पर भारी ट्रैफिक रहेगी। आम लोगों की किसी तरह की कोई परेशानी न झेलनी पड़े, इसको मद्देनजर रखते हुए आवाजाई के रूट को डायवर्ट किया गया है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वे 13/05/2023 को समय 5 से लेकर दोपहर 12 बजे तक नीचे लिखे रूट का इस्तेमाल किया जाए ताकि किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस संबंधी जानकारी ट्रैफिक पुलिस हैल्पलाइन नम्बर 0181-2227296 पर संपर्क कर ली जा सकती है। 

रूट प्लान
1. जालंधर शहर से कपूरथला की तरफ जाने वाली ट्रैफिक- कपूरथला चौक से वर्कशाप चौक से मकसूदां चौक मेन हाईवे होकर निकलेगी। 
2. कपूरथला से जलंधर शहर को आने वाली ट्रैफिक :- कपूरथला से वाया करतारपुर से मकसूदां बाईपास से पी.ए.पी चौक से होकर अंदर आएगी। 
3. बाबू जगजीवन राम चौक, बस्ती बावा खेल आदि से कपूरथला को आने/जाने वाली ट्रैफिक :- बस्ती बावा खेल नहर पुली से बाबू जगजीवन राम चौक और बस्ती बावा खेल आदि को आएगी। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!