मोदी पर सवाल उठाने वालों खुदा से डरो: हंस राज

Edited By Vaneet,Updated: 25 Apr, 2019 09:19 PM

those who question modi fear god

लोकसभा की उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ...

नई दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा की उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़ा करने वालों को खुदा से डरना चाहिए और वह यह बात बतौर ‘फकीर कह रहे हैं। हंस खुद को सूफी और ‘फकीर कहलाना पसंद करते हैं और वे अचानक से सुर्खियों में तब आए जब इस सीट से मौजूदा सांसद डा. उदित राज का टिकट कटने के बाद उन्हें इस सुरक्षित सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया। 

मीडिया को दिए एक विशेष साक्षात्कार में उन्होंने विपक्षियों के बाहरी उम्मीदवार होने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि इससे उनमें हार का खौफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की ईमानदारी पर कौन सवाल खड़े कर सकता है। जाओ और उनकी जायदाद की जांच करो। देखो उनकी मां, भाई और बहनें किस हालात में रह रहे हैं। गायकी में अहम मुकाम हासिल कर चुके हंस ने कहा, ‘‘जो कोई भी मोदी की ईमानदारी पर सवाल उठाता है उसे खुदा से डरना चाहिए। उसका ग्राफ रोज-ब-रोज नीचे आ जाएगा। मैं यह बात बतौर फकीर कह रहा हूं। अगर आपका दुश्मन भी कुछ अच्छा करता है तो आपको उसकी तारीफ करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक ऐसे इंसान हैं जिसने उस पाकिस्तान को सबक सिखाया जिसने हमारे लिए मुश्किलें बढ़ा रखीं थीं। सेना की भूमिका प्रशंसनीय है। यह पहले भी था लेकिन तब लोग ईमानदार नहीं थे, उनमें ऐसी योग्यता नहीं थी कि वे आदेश दे सकें। हमारे वीर जवान सारी जरूरतों को पूरा कर देंगे, उन्हें आदेश तो दीजिए। पंजाब के जालंधर के रहने वाले हंस ने अपने राजनीतिक जीवन की परवाज 2008 में शिरोमणि अकाली दल से शुरू की। दिसम्बर 2014 में वह कांग्रेस में आ गए और 2016 में पाला बदल कर भाजपा में चले गए। 

Image result for rahul gandhi

हंस ने कहा, ‘‘इंसान का चरित्र कभी नहीं बदलता। मैं राजनीति में दस सालों से हूं लेकिन अगर आप मेरे साथ कुछ वक्त बितायेंगे तो आपको समझ में आयेगा कि मेरी बातचीत में एक कलाकार की छाप है। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने गुग्गन सिंह को तो कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया को यहां से टिकट दिया है। हंस ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘उनके पास कोई नजरिया नहीं है। वह एक बच्चे की तरह दिखते हैं और राफेल, राफेल की रट लगाए हुए हैं। लोकगायक के रूप में मशहूर हंस को हिंदी फिल्म बिच्छू के एक गीत ‘दिल टोटे टोटे हो गया से खासी प्रसिद्धि मिली थी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!