Edited By Vatika,Updated: 05 Mar, 2025 04:54 PM

आवश्यकता के अनुसार सभी तरह के प्रबंध कर लिए गए हैं ।
फिरोजपुर (कुमार): हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल मैड़ी में स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डिप्टी कमिश्नर ऊना ने विशेष आदेश जारी किए है। इस दौरान भार ढोने वाले ट्रकों, व ट्रैक्टर ट्रालियों में श्रद्धालुओं के मेले में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई है।
जिक्रयोग है कि इन आदेशों के जारी होने के बाद इन वाहनों पर जा रही संगत और जत्थों को हिमाचल प्रदेश में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा और इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर उन्ना (हिमाचल प्रदेश) द्वारा पत्र जारी करते हुए पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को ट्रक वा ठेकेदार ट्रालियों आदि में ना आने की अपील की गई है और स्पष्ट किया गया है कि हिमाचल प्रदेश की सरहद के अंदर ऐसे वाहनों को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 से 17 मार्च तक चलने वाले बाबा बड़भाग सिंह के मेले के लिए आवश्यकता के अनुसार सभी तरह के प्रबंध कर लिए गए हैं ।