Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2023 09:31 AM

इस घटना के बाद परिवार सहित गांव में शोक की लहर है।
नथाना: कनाडा में एक और पंजाबी छात्र की मौत की खबर मिली है। इस घटना के बाद परिवार सहित गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार बठिंडा जिले के गांव कल्याण सुखा का गगनदीप सिंह (22) पिछले साल 8 अगस्त को पढ़ाई के लिए कनाडा के ब्रैम्पटन गया था। वह कनाडा में अपने मामा तारा सिंह के पास रह रहा था। कुछ दिन पहले उसे घबराहट महसूस हुई तो उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां ठीक होने के बाद उसे घर लाया गया लेकिन दो दिन पहले वह घर पर अपने रिश्तेदार के साथ हंस-खेल रहा था कि अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई।
कनाडियन पुलिस द्वारा जरूरी कार्रवाई करने के बाद उसका शव करीब 7 दिनों में भारत पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन परिवार ने मुख्यमंत्री पंजाब और कनाडा स्थित भारतीय दूतावास से मृतक युवक के शव को जल्द भारत लाने में मदद करने की अपील की है।