कार सवार युवक और युवती ने कर दिया बड़ा कांड, घटना सुन उड़ जाएंगे होश

Edited By Updated: 01 Nov, 2016 07:35 PM

the man and woman were aboard the huge scandal car

बंगा में हादसा करके भागी एक मारुति कार को नवांशहर के अम्बेडकर चौक में जब ट्रैफिक इंचार्ज ने रोकने की कोशिश की तो कार चालक ट्रैफिक...

नवांशहर(मनोरंजन): बंगा में हादसा करके भागी एक मारुति कार को नवांशहर के अम्बेडकर चौक में जब ट्रैफिक इंचार्ज ने रोकने की कोशिश की तो कार चालक ट्रैफिक इंचार्ज को भी लगभग 100 गज तक घसीटता ले गया। ट्रैफिक इंचार्ज ने किसी तरह छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। चंडीगढ़ चौक में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार को काबू किया। कार में एक युवक और युवती सवार थे। पुलिस की तरफ से उन को दरवाजा खोलने को कहा तो काफी देर तक उन्होंने कार का दरवाजा ही नहीं खोला। आखिर पुलिस ने जब किसी ओर चांबी के साथ कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो कार सवार युवक और युवती कार में से बाहर आ गए। जिनको ट्रफिक पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। 

 

ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज ए.एस.आई. रत्न सिंह ने बताया कि उनको बंगा से वायरलैस आई थी कि एक मारुति कार एक्सीडेंट करके नवांशहर की तरफ भागी है। जिस को काबू किया जाए। रत्न सिंह ने बताया कि जैसे ही अम्बेडकर चौक नवांशहर में उक्त मारुति कार पहुंची तो उन्होंने  उसे रुकने के लिए कहा। रत्न सिंह का कहना है कि वह बोनट पर हाथ रख कर ठहरे थे कि कार चालक उनको सौ गज की दूरी तक घसीटता ले गया। बहुत मुश्किल के साथ उन्होंने जम्प लगा कर अपनी जान बचाई। 

 

इस के बाद चंडीगढ़ चौक में पुलिस ने उक्त कार को काबू कर लिया। रत्न सिंह ने बताया कि कार में जो वी.आई.पी. हूटर लगा है वह गैर-कानूनी है। उन्होंने बताया कि युवक और युवती अपने आप को चंडीगढ़ के रहने वाले बता रहे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी का चालक गाड़ी का कोई कागजात भी नहीं दिखा सका। उन्होंने गाड़ी और युवक-युवती को बंगा पुलिस के हवाले कर दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!