Edited By Kamini,Updated: 07 Feb, 2025 06:42 PM
![the dreadful result of love marriage](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_14_30_008590589marriage-ll.jpg)
पंजाब में लव मैरिज का खौफनाक अंजाम देखने को मिला।
पंजाब डेस्क : पंजाब के कपूरथला में लव मैरिज का खौफनाक अंजाम देखने को मिला। लव मैरिज के बाद दोनों आए दिन हो रहे झगड़ों ने एक की जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी के झगड़ालू रवैये के कारण युवक ने कमरे के गार्डर से फंदा लगा लिया, जिसे परिवार वालों ने तुरन्त जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ईलाज दौरान 5 फरवरी को युवक की मौत हो गई गई।
मृतक की पहचान लवप्रीत सिंह उम्र 27 साल निवासी गांव कादूपुर जालंधर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी के साथ लगाता हो रहे झगड़ों से परेशान होकर 31 जनवरी को फंदा लगा लिया था। इस संबंधी मृतक की मां चरणजीत कौर ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी अर्चना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतक लवप्रीत की मां ने बताया कि उनके बेटे की 6 साल पहले पंजाबी बाग निवासी अर्चना के साथ लव मैरिज हुई थी। उसकी पत्नी आए दिन उससे झगड़ा करती थी, जिसे परिवार वालों व समझदार लोगों ने कई बार सुलझाया। लेकिन अर्चना अपनी हरकतों से बाज नहीं और उसके बेटे ने तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी अर्चना की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here