आपस में भिड़े अध्यापक व पुलिस, किसी की उतरी पगड़ी तो किसी के फटे कपड़े

Edited By Urmila,Updated: 04 Sep, 2023 11:06 AM

teachers and police clashed someone s turban was removed

इस सभा में शिक्षा प्रदाता और आई.वी.ई. स्वयंसेवक द्वारा पूर्ण सहभागिता की गई।

संगरूर : मांगों को लेकर कुछ महीनों से मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के नजदीक एक गांव में टैंकी पर चढ़े अध्यापकों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना दिया। इन 8,736 कच्चे अध्यापकों द्वारा खुराना टंकी मोर्चा संगरूर में बुलाए गए निमंत्रण के अनुसार राज्य स्तरीय रैली की।

इस सभा में शिक्षा प्रदाता और आई.वी.ई. स्वयंसेवक द्वारा पूर्ण सहभागिता की गई। जब वे मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए मार्च करने लगे और आवास के पास लगे बैरियरों को तोड़ते हुए उन्हें पार करने लगे तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोका। इस दौरान दोनों में झड़प हुई और महिलाओं के साथ मारपीट भी हुई। शिक्षकों को कई चोटें आईं और उनके कपड़े फट गए तथा पुरुष शिक्षकों की पगड़ियां भी उतर गईं।

इसी बीच महिला शिक्षक ने खुद पर पैट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने उसके हाथ से माचिस छीन ली। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने 14 सितम्बर को शिक्षकों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि यह बैठक स्थगित नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला अध्यापिका मनप्रीत कौर के आदेश अगले 2 दिनों में मिल जाएंगे। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंजाब अध्यक्ष मनप्रीत सिंह मोगा, गुरिंदर सिंह सोही, जगसीर सिंह संधू, रिंपालजीत सिंह, रशपाल सिंह, निर्मल सिंह, सुखजिंदर दाखा, गुरमीत पड्डा, जगदीप सिंह, गुरदीप सिंह, करमजीत कौर, मनप्रीत कौर आदि शिक्षक मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!