टिकट कटने से नाराज धुग्गा को मनाने पहुंचे सुखबीर बादल

Edited By Updated: 17 Dec, 2016 12:46 AM

sukhbir badal  who cut ticket persuade angry dhugga

विधानसभा चुनावों के लिए टिकट न मिलने के कारण शिरोमणि अकाली दल  के अंदर....

गढ़दीवाला(जितेन्द्र): विधानसभा चुनावों के लिए टिकट न मिलने के कारण शिरोमणि अकाली दल  के अंदर उठ रहे बगावती सुरों पर डैमेज कंट्रोल करने के तहत आज उप-मुख्यमंत्री व अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल आज देर सायं गढ़दीवाला के नजदीक गांव धुग्गा कलां में हलका श्री हरगोबिन्दपुर से अकाली विधायक जत्थेदार देसराज सिंह धुग्गा के निवास स्थान पर उन्हें मनाने के लिए पहुंचे। अकाली दल द्वारा लगातार 3 चुनाव जीतने वाले धुग्गा को इस बार टिकट न देने के कारण वह पार्टी से नाराज चल रहे थे और उन्होंने हलका श्री हरगोबिन्दपुर से स्वयं आजाद उम्मीदवार के रूप में, अपने भाई सरपंच सुरजीत सिंह को हलका उड़मुड़ से और अपनी पत्नी कुलजीत कौर को हलका शामचौरासी से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था। 


सुखबीर बादल ने धुग्गा के साथ लगभग 10-15 मिनट बंद कमरे में बैठक की और बाद में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने धुग्गा जैसा एक ही इंसान देखा है जिसके मन में कोई लालच नहीं है और वह पार्टी व बादल परिवार के साथ खड़े हैं। सुखबीर ने कहा कि वह धुग्गा से बहुत प्रभावित हुए हैं और अकाली दल को ऐसे लोगों की जरूरत है। धुग्गा ने इस मौके पर सुखबीर बादल को सम्मानित भी किया। इसके बाद उप-मुख्यमंत्री ने श्री गुरु रविदास कम्युनिटी हाल धुग्गा कलां के लिए 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया। 

 

2 जिला अकाली नेताओं को पार्टी से निकाला
फरीदकोट: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने जिले के 2 अकाली नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शिअद में से निकालने का ऐलान किया है। जिला प्रधान मनतार सिंह बराड़ ने बताया कि जिले के वरिष्ठï उप प्रधान गुरशविन्द्र सिंह मचाकी व राजविंदर सिंह पप्पू शिमरेवाला को पार्टी विरोधी कार्रवाई के कारण शिरोमणि अकाली दल के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल क ी मंजूरी लेकर निकाला गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!