अकाली दल में शामिल होने की अफवाहों पर देखें क्या बोले छोटेपुर

Edited By Mohit,Updated: 27 Oct, 2018 04:06 PM

sucha singh chhotepur aam aadmi party akali dal

आम आदमी पार्टी के पूर्व पंजाब कनवीनर और अपणा पंजाब पार्टी के प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने की अफवाहों को नाकार दिया है।  छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की खबर एक अखबार में छपी थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो...

बटालाः आम आदमी पार्टी के पूर्व पंजाब कनवीनर और अपणा पंजाब पार्टी के प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने की अफवाहों को नाकार दिया है।  छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की खबर एक अखबार में छपी थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। छोटेपुर ने कहा कि यह सब गलत बातें हैं, इसके पीछे किसी शरारती व्यक्ति का हाथ है।

छोटेपुर ने कहा कि कुछ लोग ऐसी खबरें जानबूझकर बनाते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बरगाड़ी, कोटकपूरा और बहिबल कलां गोली कांड के कसूरवारों को सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि माझे के अकाली नेताओं की तरफ से छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की खबर 26 अक्तूबर को एक अखबार में छपी है, जो सारा दिन सोशल मीडिया पर छाई रही।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!