Edited By Urmila,Updated: 14 Jun, 2023 11:04 AM
![strictness of punjab pollution control board this action on dyeing industry](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_6image_11_03_402486914dying-ll.jpg)
बुड्ढे नाले में गंदगी फैलाने पर अब पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने सख्ती करनी शुरू कर दी है।
लुधियाना : बुड्ढे नाले में गंदगी फैलाने पर अब पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। इसके तहत बोर्ड के चेयरमैन ने लुधियाना फोकल प्वाइंट की डाइंग इंडस्ट्री को 75 लाख रुपए जुर्माना ठोका है। इंडस्ट्री पर आरोप है कि वह लगातार वातावरण के नियमों का उल्लंघन कर रही थी। इसके तहत अब 40 एम.एल.डी. के सी.ई.टी.पी. पर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने ताले जड़ दिए हैं, क्योंकि बिना ट्रीट किए पानी सीधा बुड्ढे नाले में डाला जा रहा था।
बताया जा रहा है कि कई बार इंडस्ट्री को बिना ट्रीट किए ही पानी गंदे नाले में फैंकते पकड़ा भी जा चुका है। यह भी पता चला है कि हाल ही में विधानसभा कमेटी ने भी बुड्ढे नाले का दौरा करने के बाद सी.ई.टी.पी. की चैकिंग की थी। इस दौरान भी इन्हें रंगे हाथों बुड्ढे नाले में गंदगी फैंकते पकड़ा गया था।
इसके बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई है। इन पर 75 लाख रुपए की वातावरण क्षतिपूर्ति और एक करोड़ रुपए की बैंक गारंटी लगाई गई है। अनिश्चितकाल के लिए उनकी फैक्ट्रियों पर भी ताले जड़ दिए गए हैं। जब तक प्लांट सही नहीं हो जाता तब तक फैक्ट्रियों को चलने नहीं दिया जाएगा।
75 यूनिटों के ब्वॉयलर भी किए सील
इसके अलावा सभी 75 यूनिटों के ब्वॉयलर को भी सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आज तक विभाग की मिलीभगत के साथ ही बिना ट्रीट किया पानी बुड्ढे नाले में फैंका जा रहा था। अब जाकर विभाग जागा है।
रायकोट के ईंट-भट्ठे पर की कार्रवाई
पी.पी.सी.बी. ने गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर ईंट-भट्ठे का बिजली कनैक्शन काटने के आदेश दिए हैं। पी.पी.सी.बी. ने रविवार को रायकोट स्थित मैसर्ज सुखमिंद्रा ग्राम उद्योग का निरीक्षण किया था। यहां भारी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट मैटीरियल मिला था, जो ईंट बनाने में प्रयोग किया जा रहा था। पी.पी.सी.बी. ने डी.जी. सैट और ड्राफ्ट फैन को सील करने के आदेश दिए। पावरकॉम से बिजली काटने को कहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here