Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Mar, 2025 09:10 PM

नगर निगम की लापरवाही का उदाहरण यह है कि अभी तक भी निगम शहर के लोगों को आवारा कुत्तों की समस्या से निजात नहीं दिलवा पाया है, जिसका नतीजा आए दिन इन कुत्तों द्वारा गलियों व मोहल्लों से निकलने वाले बच्चों व बुर्जुगों को बुरी तरह काटने के रूप में सामने आ...
लुधियाना (विक्की) : नगर निगम की लापरवाही का उदाहरण यह है कि अभी तक भी निगम शहर के लोगों को आवारा कुत्तों की समस्या से निजात नहीं दिलवा पाया है, जिसका नतीजा आए दिन इन कुत्तों द्वारा गलियों व मोहल्लों से निकलने वाले बच्चों व बुर्जुगों को बुरी तरह काटने के रूप में सामने आ रहा है। ताजा मामला शनिवार शाम का माधोपुरी एरिया का है। जहां मोहन गली से निकल रहे एक बच्चे को दो आवारा कुत्तों ने नोच लिया। इस संबंधी सामने आई एक वीडियो में देखा गया कि बच्चा भागता हुआ गली से जा रहा था कि एक दम पीछे से आए 2 कुत्तों ने बच्चे को नोचना शुरू कर दिया। बच्चा बचाव के लिए आगे भाग रहा था कि कुत्तों ने उसको नीचे जमीन पर गिरा दिया और काटने लगे, लेकिन जैसे तैसे बच्चा अपना बचाव करता हुआ वहां से भागा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी आवारा कुत्तों द्वारा रात चलतों को काटने के कई मामले सामने आ चुके हैं। 2 दिन पहले भी इसी जगह एक महिला को कुत्तों ने काट दिया था। लोगों का कहना है कि यदि जल्द आवारा कुत्तों को पकड़कर कहीं ओर नहीं भेजा गया, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम को इस समस्या पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
