Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Mar, 2025 05:15 PM

लुधियाना में सिलैंडर की डिलीवरी देने जा रहे ट्राली चालक से लूट की बड़ी घटना सामने आई है।
लुधियाना : लुधियाना में सिलैंडर की डिलीवरी देने जा रहे ट्राली चालक से लूट की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में जगराओं के रायकोट रोड पर गैस एजैंसी के ट्राली चालक से लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है, लेकिन लुटेरे इसमें कामयाब नहीं हो सके। लुटेरों ने पहले सिलैंडर चुराने की कोशिश की, लेकिन जब वे इसमें कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान चालक से लुटेरों की हाथापाई हो गई और ट्राली चालक अपना संतुलन खो बैठा जिस कारण सिलैंडर से भरी ट्राली नाले में पलट गई। ट्राली को फिलहाल क्रेन की मदद से ट्राली को बाहर निकाला लिया गया है, लेकिन घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
इस बारे जानकारी देते ट्राली चालक का कहना है कि सिलैंडर की डिलीवरी देने जा रहा था तो रास्ते में चोर उसकी ट्राली में चढ़ गए और उसका गला दबाकर कैश लूटने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया। हादसे में एक चोर की टांग टूट गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।