डेरे में आने वाली लड़की से एक और पादरी ने बनाए यौन संबंध, ऐसे खुली पोल...

Edited By Vatika,Updated: 05 Apr, 2025 12:19 PM

rape case disclose

धर्म का चोला पहन लोगों को किस प्रकार शोषित किया जा रहा है

चंडीगढ़ः धर्म का चोला पहन लोगों को किस प्रकार शोषित किया जा रहा है और प्रेयर के नाम पर क्या क्या खेल खेले जा रहे है, इसके प्रमाण मिलने लगे है, अभी दो दिन पहले पास्टर बजिंदर को उम्रकैद की सजा हुई थी, जिस पर डेरे में आने वाले एक लड़की से नाजायज शारीरिक संबंध बनाने के आरोप साबित हुए थे।

अब ऐसा ही एक और घिनौना मामला  सामने आया है और इसमें भी एक पास्टर पर आरोप लगे है कि उसने डेरे में आने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए, गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया वह भी एक दार्ई से उसके घर पर। गर्भपात के बाद लड़के के पेट में इंफैक्शन हो गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके बेटी से दुष्कर्ण हुआ और गर्भपात के कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को छोड़ उस दाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर दी। मुख्य आरोपी पादरी जैसन गिल आज भी खुला घूम रहा है और पुलिस कह रही है कि वह भगौड़ा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Rajasthan Royals

2/0

0.1

Rajasthan Royals are 2 for 0 with 19.5 overs left

RR 20.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!