Chandigarh के मैडीकल स्टोर को लेकर HC का सख्त निर्देश, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 26 Feb, 2025 08:54 AM

raid at medical store

हाईकोर्ट ने 2021 में एकल पीठ द्वारा पारित आदेश को वापस लेने से भी इनकार कर दिया,

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) और नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों को उन मैडीकल स्टीरों और कैमिस्टों पर अचानक छापेमारी करने का निर्देश दिया है, जो बिना किसी योग्य चिकित्सक के वैध पर्चे के प्रतिबंधित दवाएं बेच रहे हैं।

जस्टिस दीपक सिब्बल और जस्टिस हरप्रीत कौर जीवन की खंडपीठ ने कहा कि हम सी.बी.आई. और एन.सी.बी. को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश देते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी दवा बगैर वैध पर्चों के खुदरा विक्रेताओं द्वारा काऊंटर पर न बेची जाए। एक मामले पर सुनवाई के दौरान सी. बी. आई. द्वारा न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में प्रस्तुत अंतरिम स्थिति रिपोर्ट पर ध्यान दिया, जिसमें खुलासा किया गया था कि प्रतिबंधित दवाएं खुदरा विक्रेताओं द्वारा योग्य चिकित्सक के पर्चे के बिना काऊंटर पर बेची जा रही हैं और इसे छिपाने के लिए खुदरा विक्रेता नकली पर्चे बना रहे हैं। हाईकोर्ट ने सी.बी.आई. और एन. सी. बी. को निर्देश दिया कि 4 मार्च को अब तक की कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें। हाईकोर्ट ने 2021 में एकल पीठ द्वारा पारित आदेश को वापस लेने से भी इनकार कर दिया, जिसमें उसने सी.बी. आई. को एक ऐसे मामले में जांच करने का निर्देश दिया था। एकल पीठ का विचार था कि पुलिस द्वारा बरामद की गई ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड युक्त गोलियों का हिसाब नहीं दिया जा रहा था। यह नाकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटैंस एक्ट (एन.डी.पी. एस. एक्ट) के तहत एक मादक दवा है।


कहा- राज्य भी करें प्रयास
हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में सी. बी.आई. एन.सी.बी. और पुलिस को नशीली दवाओं के खतरे की समस्या खत्म करने के लिए गंभीर प्रयास करते के लिए सहयोग करना चाहिए। खासकर जब तत्काल आवेदन के माध्यम से पंजाब राज्य स्वयं स्वीकार करता है कि एन.डी.पी. एस. के तहत हजारों आपराधिक मामले दर्ज हैं। हजारों किलोग्राम हैरोइन, अफीम और एक मिलियन टन पोस्त की भूसी के साथ-साथ 4.38 करोड़ जशीली गोलियां बरामद की गई है। सीमा पर नशीली दवाओं, नशीली दवाओं के पैसे और हथियारों की तस्करी बड़े पैमाने पर है और अब तक एक हजार से अधिक ड्रोन देखे गए है लेकिन सीमा पार ले जाए जा रहे इसमें से केवल 431 ड्रोन ही बरामद किए गए है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!