Edited By Vatika,Updated: 30 May, 2023 02:51 PM

इस पूरी घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
पटियाला: यहां के राजपुरा रोड पर पंजाबी यूनिवर्सिटी के छात्रों पर तेजधार हथियार से हमला कर लूटपाट की गई। इस पूरी घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो के मुताबिक पंजाबी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 4 छात्र दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से 6 व्यक्ति 3 मोटरसाइकिलों पर आए और उन्होंने छात्रों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि एक छात्र के सिर पर डंडा मारा और एक की बाजू पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। लूटपाट का शिकार हुए छात्रों के मुताबिक उनके मोबाइल, गले में डाली चेन, चांदी का कड़ा और पर्स तक छीनकर फरार हो गए।