Edited By Vatika,Updated: 17 Jul, 2023 11:10 AM

घरों का सामान पानी में डूब गया। इससे बड़े पैमाने पर लोगों का नुक्सान हुआ है। वहीं लोग अपना घर छोडऩे को मजबूर हो गए।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर जरूरी खबर है। दरअसल, मौसम विभाग ने आज राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जिला सरदूलगढ़, मानसा, तलवंडी साबो, बठिंडा, गिद्दड़बाहा, रामपुरा फूल, जैतो, श्री मुक्तसर साहिब, बाघा पुराणा, फरीदकोट में बारिश के साथ आसमानी बिजली और तेज हवाओं की संभावना है।
कल हुई बारिश के कारण कई गांव पानी में डूबे
बता दें कि राज्य भर में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया जा चुका है। बाढ़ के कारण राज्य में 32 लोगों की मौत जबकि 3 लोग लापता है। उधर, कल रात हुई भारी बारिश के कारण होशियारपुर के दसूहा उपमंडल के कई गांव पानी की चपेट में आ गए और पानी के कारण लोगों की फसलें नष्ट हो गई हैं। इसके अलावा बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे घरों का सामान पानी में डूब गया। इससे बड़े पैमाने पर लोगों का नुक्सान हुआ है। वहीं लोग अपना घर छोडऩे को मजबूर हो गए। उधर, कृष्णा कॉलोनी दसूहा गली नंबर 2 में भी बारिश का पानी आया और गली नंबर 6 में एक घर की दीवार गिर गई। इसके अलावा जियो चक गांव में एक पोल्ट्री फार्म की मुर्गियां बाढ़ में बह गईं।