Edited By Vatika,Updated: 20 Feb, 2025 03:36 PM

हीं इस घटना के बच्चों सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के जिला फगवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के न्यू मॉडल टाउन में गुरुवार सुबह एक महिला कर्मचारी की स्कूल के जेनरेटर में बाल फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनपुरा इलाके की रहने वाली और एक निजी स्कूल की कर्मचारी सीता देवी (40) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गुरुवार सुबह हल्की बारिश के दौरान कुछ देर के लिए बिजली बंद होने के बाद जनरेटर चल रहा था। बिजली आने पर वह जनरेटर बंद करने गई लेकिन जैसे ही वह जनरेटर बंद करने के लिए मुड़ी तो उसके बाल जनरेटर बेल्ट में फंस गए।
महिला कर्मचारी को गंभीर हालत में तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया, जहां आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बच्चों सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।