पंजाब का Luxury Resort हुआ Expose, किराया 4 से 5 लाख लेकिन सरकार को कुछ नहीं...

Edited By Vatika,Updated: 29 Feb, 2024 05:07 PM

punjab s luxury resort was exposed

इनडोर दरबार हॉल एक पारंपरिक बॉलरूम है, जबकि आनंद महल प्रांगण विवाह समारोह के लिए आदर्श है

पंजाब डेस्कः  पंजाब का 7 स्टार व बादलों का होटल सुख विलास एक बार फिर विवादों में है। सुख विलास का असल नाम Metro Eco Green Resort है, जो मोहाली के पल्नपुर गांव में है और चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 37 किमी दूर है। 

PunjabKesari

दरअसल, लग्जरी होटल मुख्यमंत्री भगवंत मान के निशाने पर है, जिसकी प्रति रात की कीमत 4 से 5 लाख रुपए बताई जा रही है लेकिन सरकार को कोई टैक्स नहीं दे रहा। आलिशान होटल सिसवान जंगल के ठीक बगल में 60 कमरों वाली संपत्ति 25 एकड़ में फैली हुई है और बगीचों, फव्वारों और प्रतिबिंब पूलों से युक्त है। इनडोर दरबार हॉल एक पारंपरिक बॉलरूम है, जबकि आनंद महल प्रांगण विवाह समारोह के लिए आदर्श है। मेहमानों को स्पा और क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को देखने का मौका पसंद आएगा। 

PunjabKesari

क्या है विवाद
बता दें कि मुख्यमंत्री मान द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस में उक्त होटल को लेकर बड़े खुलासे किए गए है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस होटल की नींव लोगों के खून से लगी हैं। उनका कहना है कि  इस होटल में जो पत्थर लगा हैं, वह गारे में नहीं, बल्कि लोगों के खून का है। इसकी शुरूआत 1985-86 में मेट्रो इको ग्रीन रिज़ॉर्ट के रूप में हुई जब बादल परिवार ने पल्नपुर गांव में 86 कनाल और 16 मरले ज़मीन खरीदी। यह जंगल का इलाका है और यहां कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता।  बादलों ने जो इको-टूरिज्म पॉलिसी बनाई उसमें सिर्फ बादलों का होटल आया, जबकि कोई और होटल नहीं आया।

PunjabKesari

बादलों ने 10 सालों के लिए राज्य में GSTऔर VAT TAX भी माफ करवा लिया है, जोकि  कुल 85 करोड़, 84 लाख, 50 हजार बनता है। इसके अलावा, बिजली शुल्क भी 10 साल के लिए माफ करवा ली और लग्जरी टैक्स और वार्षिक लाइसेंस शुल्क भी बादलों द्वारा नहीं दी गई, जिसकी कीमत 11 करोड़, 44 लाख, 60 हजार रुपये है। यह कुल मिलाकर 1 अरब, 8 करोड़, 73 लाख, 70 हजार बनता है। यह अवधि 11-05-2015 से 10-05-2025 तक है।  मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इन सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि हम AG को सब दिखा चुके है और आने वाले दिनों में इन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!