Edited By Kalash,Updated: 10 Feb, 2025 02:04 PM
![punjab highway completely jam](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_38_200975836highwayjam-ll.jpg)
इस विरोध प्रदर्शन के कारण लगे ट्रैफिक जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है और सारा यातायात शहर के बाहरी इलाकों से निकाला जा रहा है।
समराला : सोमवार को समराला में भारतीय किसान यूनियन कादियां के सैकड़ों किसानों द्वारा जंगलात विभाग की जमीन पर शराब ठेकेदार द्वारा कब्जा कर लिए जाने और सरहिंद नगर के किनारे नीलों से लेकर गांव बहलोलपुर तक करीब 20 किलोमीटर इलाके में नहर के किनारे 5-5 फीट सड़क की ओर वाली जगह पर सरकंडों के कारण हो रहे हादसों के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। वन विभाग मुख्यालय के सामने लगाए गए इस धरने के कारण खन्ना-नवांशहर हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
इस दौरान किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरदीप सिंह ग्यासपुरा ने घोषणा की कि जब तक वन विभाग गांव पावत में अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी भूमि को छुड़वाने सहित नगर के किनारे की सफाई शुरू करवाने की कार्रवाई नहीं शुरू करते। तब तक यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा। किसान यूनियन के कार्यकर्ता सुबह से ही समराला के वन रेंज अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, सड़क जाम कर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं।
उनकी मांग है कि समराला से माछीवाड़ा और रोपड़ से वड़ी पुल तक नहर के किनारों पर सरकंडे व झाड़ियां 5 फुट तक ऊंची हो गई हैं, जिसके कारण इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक ठीक से आगे नहीं देख पाते, इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इनकी तुरंत सफाई जरूरी है। वहीं इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है और निचले स्तर के विभागीय कर्मचारी भी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने में असमर्थ दिखाई दिए। समराला पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन के कारण लगे ट्रैफिक जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है और सारा यातायात शहर के बाहरी इलाकों से निकाला जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here