पंजाब सरकार ने किए 31 DSP अफसरों के तबादले

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Jun, 2017 10:01 PM

punjab government transferred 31 dsp officers

पंजाब सरकार ने मंगलवार को तुरंत प्रभाव से 31 डीएसपी अफसरों के तबादले कि...

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने मंगलवार को तुरंत प्रभाव से 31 डीएसपी अफसरों के तबादले किए हैं। तबदील किए गए अफसरों के नाम इस प्रकार हैं:-

 

जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दिनेश सिंह को डीएसपी 5वीं आईआरबी अमृतसर, तेजबीर सिंह को एसीपी इन्वेस्टिगेशन अमृतसर, सरबजीत सिंह को एसीपी ट्रैफिक अमृतसर, महिंद्र सिंह को एसीपी स्पैशल ब्रांच अमृतसर, वरिन्दरप्रीत सिंह को एसीपी कंट्रोल रूम अमृतसर, सन्दीप सिंह को डीएसपी स्पैशल ब्रांच कपूरथला, गुरजीत सिंह को डीएसपी ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन, (चंडीगढ़) पंजाब, लखबीर सिंह को डीएसपी गुरू हरसहाए, प्यारा सिंह को डीएसपी/एसडी तरनतारन, सुबेग सिंह को डीएसपी निहालसिंह वाला, दलजिन्दर सिंह को डीएसपी 80वीं बटालियन पीएपी जालंधर कैंट, गुरप्रीत सिंह को एएसपी सिक्यूरिटी जालंधर, रवि कुमार को डीएसपी चौथी कमांडो बटालियन एसएस नगर, हरजिन्दर सिंह को डीएसपी एयरपोर्ट एसएएस नगर, साधु सिंह को डीएसपी कंट्रोल रूम फिरोजपुर, मक्खण सिंह को डी एसपी/बीबीएमबी नंगल, रछपाल सिंह को डीएसपी 75वीं बटालियन पीएपी जालंधर, मलकियत सिंह को डीएसपी, पीआरटीसी, जहानखेलहां, परमिन्दर सिंह को डीएसपी पहली कमांडो बटालियन बहादरगढ़, पटियाला, जगदेव सिंह को डीएसपी/जीआरपी, राकेश कुमार यादव को डीएसपी/इंटेलिजैंस, देव सिंह को डीएसपी/एसटीएफ, दविन्दर सिंह को डीएसपी/सीटी बठिंडा, सुरिन्दर कुमार को डीएसपी/हैडक्वाटर बठिंडा, सुखजिन्दरपाल को डीएसपी/सीटी, पठानकोट, भुपिन्दर सिंह, बलविन्दर सिंह और निरलेप सिंह को डीएसपी/जीआरपी, राज कपूर को डीएसपी/ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन और जसविन्दर सिंह और मनजीत सिंह को डीएसपी/लॉ एंड आर्डर तैनात किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!