पंजाब सरकार ने जारी की नई पॉलिसी, जानें किसे होगा क्या फायदा

Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Sep, 2022 04:47 PM

punjab government issued new policy

इसी को लेकर गत दिवस पंजाब की निवेश प्रोत्साहन, श्रम, पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान चंडीगढ़ पहुंची।

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के उद्योगपतियों के लिए बनाई गई नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी तैयार हो चुकी है। इस साल अक्तूबर से यह नई पॉलिसी लागू की जा रही है।

इसी को लेकर गत दिवस पंजाब की निवेश प्रोत्साहन, श्रम, पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान चंडीगढ़ पहुंची। उन्होंने यहां कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार की उद्योग समर्थकी नीतियों ने राज्य में 21000 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित किया है। नए उद्योगों और स्टार्टअप की आमद से पंजाब में 90,000 से अधिक नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। वह कन्फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सी.आई.आई.) की तरफ से चंडीगढ़ में व्यापार, पर्यटन, टैक्सेशन, बिजली और श्रम बढ़ावा के उद्देश्य से ‘पंजाब में औद्योगिक विकास और निवेश को उत्साहित करने’ विषय पर करवाए एक सैशन को संबोधन कर रही थीं। 

उन्होंने कहा कि वह सभी उद्योगपतियों का पंजाब में निवेश करने, खासकर खेती और फूड प्रोसैसिंग क्षेत्रों में निवेश करने और पंजाब में निवेश के माहौल को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव देने के लिए स्वागत करती हैं। राज्य सरकार नए उद्योगों और निवेशकों को अपने कारोबार स्थापित करते हुए उपयुक्त और सहज माहौल प्रदान करने के लिए काम कर रही है। पंजाब में औद्योगिक माहौल की मजबूती को उजागर करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़कों, रेलवे और हवाई मार्गों के द्वारा आसान संपर्क, औद्योगिक निवेश को उत्साहित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। 

क्या है पंजाब सरकार की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी

उद्योगपति अपनी जरूरत के हिसाब से जमीन ले सकेंगे
हर प्रकार की मंजूरी के लिए स्थापित होगा सिंगल विंडो सिस्टम
कई सेक्टर में पोर्टल पर अप्लाई करते ही मिल जाएगी मंजूरी
हर जगह एक जैसे ही होंगे नियम

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!