पंजाब सरकार केजरीवाल जुंडली पर लगे आरोपों की करवाए जांच: कपिल मिश्रा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jun, 2017 01:59 AM

punjab government investigating allegations against kejriwal jundli

आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोपों का सिलसिला बरकरार है और...

लुधियाना(कुलवंत): आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोपों का सिलसिला बरकरार है और वीरवार को लुधियाना निटवियर क्लब के चेयरमैन विनोद थापर ने पत्रकार सम्मेलन में आरोप लगाया कि वह तो आप नेताओं केजरीवाल, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह की लुभावन नीतियों के शिकार होकर अपने लाखों रुपए गंवा चुके हैं। उन्होंने 80 से अधिक उद्योगपति भी आप नेताओं को मिलाए, जिनसे इन नेताओं ने विधानसभा चुनावों के लिए भारी-भरकम फंड लेकर वायदा किया था कि उनकी सरकार आने पर उद्योगपतियों को राहत दी जाएगी। 
PunjabKesari
सर्कट हाऊस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में विनोद थापर के साथ दर्जनों उद्योगपति शामिल हुए थे। विनोद थापर व अन्य का आरोप था कि जिस प्रकार की नीतियां ‘आप’ नेताओं ने लोगों को बताई व उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया था, उससे अच्छा है कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार नहीं बनी। उनका आरोप था कि ‘आप’ पार्टी ने पंजाब में टिकटों को करोड़ों रुपए लेकर बेचने का प्रयास किया। इनके नेताओं ने दोनों हाथों से लोगों को लूट कर अपनी तिजौरियां भरीं। थापर का आरोप था कि उनसे जहां 11 लाख से अधिक की राशि वसूली गई, वहीं उनके मिलाए उद्योगपतियों से भी इन लोगों ने झांसे देकर मोटी रकम वसूली है। फंड के रूप में पैसे लेने के बाद आज तक किसी उद्योगपति को कोई रसीद तक नहीं दी गई। उसने आवाज इसलिए उठाई कि ये लोग आगे भी इसी तरह लोगों की मेहनत की कमाई को ठग सकते हैं। जिस कारण उसने पुलिस कमिश्रर को शिकायत देकर पूरे सबूत दिए तथा गवाह भी पेश किए कि किस तरह इन लोगों ने उनके साथ जालसाजी की है। 

सोशल मीडिया पर ‘आप’ को कोसते रहे लोग 
जैसे ही ‘पंजाब केसरी’ में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित हुआ, उसी समय लोगों की सोशल मीडिया पर मैसेज डालने की होड़ मच गई। सबसे पहले ट्विटर पर दिल्ली के विधायक व ‘आप’ पार्टी नेताओं की पोल खोलने वाले कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि कैसे किया संजय सिंह व दुर्गेश पाठक ने पंजाब में पैसों का लेन-देन, टिकटें बेचने का धंधा, गवाहों के साथ विनोद थापर ने साबित कर दिया। इसके अलावा लोगों ने भी कमैंट्स करते हुए लिखा कि अन्ना हजारे के चेले केजरीवाल से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि पंजाब में उसके नेता सैक्स स्कैंडल, भू-माफिया तथा टिकटें बेचने का धंधा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। इसके अलावा सैंकड़ों ऐसे कमैंट्स थे जिसमें लोगों ने खुलकर ‘आप’ नेताओं के खिलाफ भड़ास निकाली थी।

पंजाब सरकार आरोपियों के खिलाफ दर्ज करवाए मामला 
दिल्ली के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने विशेष बातचीत के दौरान कहा कि विनोद थापर ने साहसिक काम किया है। पुख्ता सबूतों के साथ उन्होंने केजरीवाल जुंडली पर आरोप लगाए हैं। वह पंजाब सरकार से अपील करते हैं कि वह इस सारे मामले की गहन जांच करवा कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाएं ताकि ‘आप’ नेताओं की असलियत सामने आ सके। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनावों के समय लड़कियों के शोषण के आरोप ‘आप’ नेताओं पर लगे थे, उसके सबूत भी अब सामने आने लगे हैं। उनको पंजाब से लोगों के फोन आ रहे हैं जिनके साथ इन नेताओं ने धक्केशाही की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे नेताओं से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सामने आकर ऐसे नेताओं की पोल खोलनी चाहिए। वह अपने तौर पर भी पंजाब में जो घटा उसके सबूत जुटा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही दिल्ली की जनता को बता कर इन नेताओं की पोल खोली जाएगी, जिसके लिए वह जल्द पंजाब का दौरा भी करने आ रहे हैं। 

‘आप’ नेताओं ने फोन नहीं उठाए
‘आप’ नेताओं पर लगे गंभीर आरोपों के बारे में जब उनका पक्ष जानने के लिए संजय सिंह तथा दुर्गेश पाठक के फोन पर बार-बार सम्पर्क किया तो उन्होंने अपने फोन ही नहीं उठाए। यहां तक एक बार दुर्गेश पाठक का फोन किसी ने उठाया तो उसका कहना था कि वह अभी उनसे बात करवाएगा लेकिन उसके बाद जब भी फोन किया तो आगे से फोन काट दिया गया। इस कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। 

शिकायत की जांच: ए.सी.पी. 
ए.सी.पी. वैस्ट गुरप्रीत सिंह साही से जब निटवियर क्लब के चेयरमैन विनोद थापर की ‘आप’ नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत संबंधी पूछा गया तो उनका कहना था कि पुलिस कमिश्रर कार्यालय से शिकायत उनके पास पहुंच चुकी है। जिसके बारे में जांच की जा रही है। जल्द ही ठगी के शिकार उद्योगपतियों को बुलाकर उनके बयान लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। 

‘आप’ नेताओं ने आरोपों को नकारा
‘आप’ पार्टी नेता अहबाब सिंह ग्रेवाल व दर्शन सिंह शंकर ने विनोद थापर द्वारा लगाए गए ‘आप’ नेताओं पर आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने जहां इन आरोपों को पूरी तरह से झूठे, आधारहीन बताया, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के साथ मिलीभगत करने के बाद इसे षड्यंत्र बताया। नेताओं ने दावा किया कि पार्टी ने विनोद थापर को उनके कद के मुकाबले में सम्मान दिया और उन्हें परिवहन, व्यापार व उद्योग विंग का राज्य का वरिष्ठ उपप्रधान बनाया। 

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 3 माह बाद टिकट के लिए 2 करोड़ की आवाज उठाना साबित करता है कि वह अपने आकाओं की बात बोल रहा है जबकि चुनावों के समय 4 सीटों को एल.पी.ओ. के लिए लोक इंसाफ पार्टी के लिए छोड़ दिया गया था। लेकिन जब ‘आप’ की सरकार नहीं बनी तो वह सत्तासीन सरकार के हाथों की कठपुतली बनकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!