Punjab : स्कूल प्रमुख से मारपीट मामले में शिक्षा विभाग का Action, ETT अध्यापिका सस्पैंड

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Feb, 2024 09:45 PM

punjab education department s action in case of assault on school head

दशमेश नगर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के हैड मास्टर चमन लाल पर ऑनड्यूटी स्कूल में ही मारपीट करने का मामला सामने आया है।

श्री मुक्तसर साहिब : दशमेश नगर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के हैड मास्टर चमन लाल पर ऑनड्यूटी स्कूल में ही मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल उक्त स्कूल के हैड मास्टर की बुरी तरह से पिटाई कर हमलावर मौके से भाग निकले। घायलावस्था में हैड मास्टर चमन लाल सिविल अस्पताल में भर्ती हैं जहां उन्होंने स्कूल की ही एक महिला टीचर पर उस पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। चमन लाल ने बताया कि वह सरकारी प्राइमरी स्कूल दशमेश नगर में बतौर हैड मास्टर सेवाएं निभा रहा है। स्कूल में 12 अध्यापकों का स्टाफ उनके अधीन काम कर रहा है। विभाग की तरफ से जारी प्रत्येक नियम को स्कूल में लागू करना बतौर हैड मास्टर उनका कर्तव्य बनता है। इसके चलते स्कूल की एक महिला टीचर उसके साथ रंजिश रखती है। गत शनिवार को स्कूल छुट्टी के बाद दोपहर 3 बजे जब वह घर जाने लगा तो उक्त महिला टीचर ने अपने भाई और बेटे को स्कूल में बुला लिया और उन्होंने आते ही उसके साथ गाली-गलौच व हाथापाई शुरु कर दी। यह सारी घटना स्कूल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है।

उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आकर उसकी जान बचाई। इस संबंधी थाना सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा उसे महिला अध्यापक को सस्पैंड कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई अभी जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!