भाजपा व शिअद के बाद, कांग्रेस में उम्मीदवारों का ऐलान होते ही बगावत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Dec, 2017 01:07 PM

punjab corporation elections 2017

अकाली दल, भाजपा व आप के उम्मीदवारों के ऐलान के उपरांत उठी बगावत के ङ्क्षचगारियां आज कांग्रेस की झोली तक भी पहुंच गईं। प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करते ही कांग्रेस के दावेदारों ने विरोध का झंड़ा बुलंद कर दिया है।...

जालंधर(चोपड़ा): अकाली दल, भाजपा व आप के उम्मीदवारों के ऐलान के उपरांत उठी बगावत के ङ्क्षचगारियां आज कांग्रेस की झोली तक भी पहुंच गईं। प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करते ही कांग्रेस के दावेदारों ने विरोध का झंड़ा बुलंद कर दिया है। सबसे ज्यादा बगावत वैस्ट हलके में देखने को मिली है जहां कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने विधायक सुशील रिंकू के खिलाफ बस्ती दानिशमंदां व बस्ती गुजां अड्डे पर धरना लगाया। 
 

इस दौरान कार्यकत्र्ताओं ने रिंकू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक सुशील रिंकू ने टिकट बंटवारे में पुराने कांग्रेस नेताओं को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। उनका कहना था कि पार्टी के हितों की बजाय विधायक अपनी रंजिश निकाल रहे हैं, जिसका खमियाजा कांग्रेस को चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उधर वैस्ट हलके के अंतर्गत आते वार्ड 32 से विपन कुमार को टिकट मिलने से नाराज इलाका निवासी सांसद संतोख सिंह के घर जा पहुंचे। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विरोधी पार्टी से कांग्रेस में आए विपन को टिकट देकर कर्मठ कांग्रेसी को नजरअंदाज किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के सचिव रजनीश चाचा को टिकट न मिलने से नाराज उनकी पत्नी व पूर्व पार्षद एकता भगत ने आजाद चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। वहीं सैंट्रल हलके के वार्ड नं. 17 व 32 से कांग्रेस नेता मनजीत सिंह सिमरन, सतिन्द्र सिंह व दीपक टैहला ने अपने समर्थकों के साथ बेरी के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उनकी बेरी से तीखी बहस भी हुई कि विधानसभा चुनावों में उन्होंने उनकी जीत का मार्ग प्रशस्त किया परंतु अब उनकी दावेदारी को जानबूझ कर नजरअंदाज किया जा रहा है। हलके से 3 बार निगम चुनाव हारने वाले दलजीत बिल्ला को वार्ड नं. 18 से फिर से टिकट दी गई है, वहीं 2 बार चुनाव हारे मनमोहन सिंह राजू को भी वार्ड नं. 16 से टिकट दी गई है।
 

सैंट्रल हलके से कांग्रेस के दिग्गज व निगम में विपक्ष के पूर्व नेता जगदीश राज राजा पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें व उनकी पत्नी को भी टिकट दी है जबकि प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने ऐलान किया था कि कांग्रेस में पति व पत्नी दोनों को टिकट नहीं मिलेगी। महिला कांग्रेस शहरी की प्रधान डा. जसलीन सेठी को वार्ड नं. 19 से चुनाव लडऩे का मौका दिया गया है। कैंट विधानसभा हलके के विधायक परगट सिंह भी अपने साथ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले समर्थकों रोहन सहगल सहित मनमोहन सिंह व सुरिन्द्र सिंह की पत्नियों को टिकटें दिलवाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 11 वार्डों में से 5 वार्डों में कांग्रेस के अन्य दावेदारों को दरकिनार करके अपने चहेतों को टिकट दिलवाकर पार्टी में अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है। नार्थ हलके में कांग्रेस ने जहां पुराने चेहरों पर दाव खेला है वहीं ज्यादातर नए चेहरों को आगे आने का मौका दिया है। अब इस सारी उठापटक में कांग्रेस की गोटियां किस हद तक कामयाब होंगी यह तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे। जिलाधीश कार्यालय में आज नामांकन करने वालों का लगेगा जमघट नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन करने की बुद्दवार को अंतिम दिन है जिसको लेकर जिलाधीश कार्यालय में आज दिन भर जमघट लगा रहेगा। चूंकि कांग्रेस की सूची सबसे लेट जारी हुई है इसलिए कांग्रेस उम्मीदवारों को सबसे ४यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें अपने दस्तावेज पूरे करके नामाकंन दाखिल करने को केवल 8 घंटों का ही समय मिलेगा। बुद्दवार को ही भाजपा, अकाली दल व आप के भी अनेकों उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल करने हैं। इसके अलावा आजाद उम्मीदवारों की तादाद भी कुछ कम नहीं होगी। सैंकड़ों उम्मीदवारों से उनके नामांकन लेना भी प्रशासन के लिए चुनौती साबित होगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!