Edited By Vatika,Updated: 10 May, 2023 09:22 AM

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान का काम आज सुबह से शुरू हो गया है।
पंजाब डेस्कः जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान का काम आज सुबह से शुरू हो गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से समस्याओं का समाधान करने वाले नेताओं को वोट देने की अपील की है।
मुख्यमंत्री मान ने जालंधर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहीदों की बेमिसाल कुर्बानियों के साथ हासिल हुए वोटर कार्ड का आज अपनी मर्जी से इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि लोग इमानदार और लोगों के दुख-सुख को समझने वाले, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के मुद्दों की बात करने वालों को आगे लेकर आए और लोकतंत्र को मजबूत करें। बता दें कि जालंधर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग और 13 मई को इसके नतीजे सामने आएंगे।