Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Oct, 2024 11:25 PM

खन्ना के नजदीकी गांव सलाणा जीवन सिंह वाला में 25 वर्षीय युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल के तौर पर हुई। शव के पास से एक इंजैक्शन भी मिला। मृतक शादीशुदा था जिसके 4 साल की बच्ची भी है। अब उसकी मौत के बाद घर में पत्नी और बच्ची रह...
खन्ना : खन्ना के नजदीकी गांव सलाणा जीवन सिंह वाला में 25 वर्षीय युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल के तौर पर हुई। शव के पास से एक इंजैक्शन भी मिला। मृतक शादीशुदा था जिसके 4 साल की बच्ची भी है। अब उसकी मौत के बाद घर में पत्नी और बच्ची रह गए हैं। परिवार के कुछ सदस्य विदेश रहते हैं। पति की मौत के बाद पत्नी मुस्कान ने खन्ना सिविल अस्पताल में विलाप करते हुए जानकारी दी और कहा कि उसने काफी कोशिश की, लेकिन पति ने नशा नहीं छोड़ा।
मुस्कान ने बताया कि उसका पति उसे यह कहकर घर गया था कि उसने अपनी बाइक साफ करनी है। कुछ समय बाद जब अपने पति को फोन करती रही तो उसने फोन नहीं उठाया। उसने लगातार 104 बार फोन किया लेकिन फिर भी फोन नहीं उठा तो वह अपने भाई के साथ घर पहुंची। लेकिन घर का दरवाजा अंदर से लॉक था। उसने बार बार दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दीवार फांदकर अंदर गए तो देखा कि पति मृत पड़ा है। राहुल के दोस्त ने बताया कि उसने नशे का टीका लगाया और ओवरडोज के चलते उसकी मौत हो गई है। अमलोह थाना से ए.एस.आई. बलकार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सलाणा जीवन सिंह वाला गांव में रहने वाले राहुल की मौत हो गई है। वह सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है।