Edited By Vatika,Updated: 06 Mar, 2025 03:52 PM

पंजाब में लगातार 2 छुट्टियां आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में लगातार 2 छुट्टियां आ रही है। पंजाब सरकार द्वारा राज्य में 8 मार्च शनिवार को आरक्षित छुट्टी घोषित की गई है, जोकि सरकारी कर्मचारियों के लिए होगी।
आपको बता दें कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इसके साथ ही अगले दिन रविवार होने के कारण बच्चों की मौज लग गई है। यहां बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए घोषित आरक्षित छुट्टियों की सूची में यह छुट्टी भी शामिल है। जारी हुई Notification के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी साल में 2 आरक्षित छुट्टियां ले सकते हैं। हालांकि 8 मार्च को राज्य के स्कूल-कॉलेज आम जैसे ही खुले रहेंगे। लेकिन सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी लेने का विकल्प होगा।
यानि की अगर सरकारी कर्मचारी इस दिन छुट्टी लेना चाहता है तो वह इस छुट्टी का लाभ ले सकता है। वहीं देशभर में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने इस दिन छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन राज्य भर में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे।