स. प्रकाश सिंह बादल:  इस दिन होगा पाठ का भोग और अंतिम अरदास

Edited By Kamini,Updated: 28 Apr, 2023 10:11 PM

prakash singh badal on this day there will be recitation and last prayer

5 बार मुख्यमंत्री रहे और अकाली दल के संरक्षक सरदार प्रकाश सिंह बादल की याद में भोग श्री अखंड पाठ साहिब और अंतिम अरदास का आयोजन बादल गांव में 4 मई को किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पाठ की समाप्ति का भोग दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच डाला...

बादल (मुक्तसर) : 5 बार मुख्यमंत्री रहे और अकाली दल के संरक्षक सरदार प्रकाश सिंह बादल की याद में भोग श्री अखंड पाठ साहिब और अंतिम अरदास का आयोजन बादल गांव में 4 मई को किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पाठ की समाप्ति का भोग दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच डाला जाएगा।

अश्रूपूर्ण आंखों से बादल परिवार ने पार्टी के संरक्षक सरदार परकाश सिंह बादल जी का अंगीठा संभाला। इस भावुक अवसर पर पंथ की महान हस्तियों- मुख्यिा दमदमी टकसाल संत हरनाम सिंह जी खालसा, पूर्व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह जी तथा संत रंजीत सिंह जी सेवा पखी, बाबा रेशम सिंह चकपखीवाला, बाबा घाला सिंह नानकसरवाला, प्रीतम सिंह डोमालवाला और बाबा जीत सिंह जोलांवाला तथा कई रिश्तेदार , पार्टी के नेता तथा वर्कर साहिबान भी अंगीठा संभाल रस्मों में शामिल हुए।

संत मनदीप दास, बाबा लेखराज और ट्रस्टी हरदेव सिंह सहित डेरा बल्लां के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी सरदार बादल के साथ मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। बादल गांव में उनके आवास आने वाले वरिष्ठ नेताओं में पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह सुख सरकारिया, काका रणदीप सिंह, पूर्व सांसद मोहन सिंह फल्लीवालां, आप विधायक गुरमीत खुडिडयां, स्वर्ण सलारिया, गुरप्रीत बनावाली,  राजस्थान के तेजिंदर सिंह टिम्मा और हरमीत सिंह गोलूवाला, रमिंदर आंवला ने भी सरदार सुखबीर सिंह बादल से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!