रेड करने गई पुलिस की 'आप' नेत्री से झड़प, जानें मामला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Sep, 2022 09:24 PM

police went to raid with aap leader know the matter

चोरी के केस में कपूरथला में रेड करने गई थाना एक की पुलिस की आप नेत्री मंजू राणा से झड़प हो गई।

जालंधर (मृदुल): चोरी के केस में कपूरथला में रेड करने गई थाना एक की पुलिस की आप नेत्री मंजू राणा से झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस चोरी का सोना खरीदने वाले तथाकथित ज्यूलर को पकड़ने के लिए गई थी। मगर कपूरथला सदर बाजार में व्यापारी इक्टठे होने के बाद 'आप' नेत्री को मौके पर बुला लिया गया, जिसके बाद पुलिस का 'आप' नेत्री से विवाद होने के चलते पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। 

जानकारी देते हुए थाना-1 के एस.एच.ओ जतिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को उन्होंने एफ.आइ.आर दर्ज की थी, जिसमें आरोपी हरविंदर कुमार पुत्र परमजीत निवासी नकोदर को गिरफ्तार किया गया था। उसे जब गिरफ्तार किया गया था, उससे चोरी किए गए सोने के बारे जब पूछताछ की तो पता चला कि कुछ सोना कपूरथला स्थित सदर बाजार में एक ज्यूलर को बेचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस सदर बाजार में स्थित विष्णु ज्यूलर के मालिक नवीन कुमार को पकड़ने के लिए गई थी, रेड टीम में एस.एच.ओ. जतिंदर कुमार शर्मा समेत कुल 7 मुलाजिम थे। जब वह रेड करने के लिए पहुंचे तो कुछ ही मिनटों में बाजार के लोग इक्टठे हो गए, जिनमें कुछ तथाकथित आम आदमी पार्टी के वर्कर भी थे। उनके द्वारा पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली 'आप' नेत्री मंजू राणा को बुलाया गया। जिन्होंने मौके पर आकर पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए कि वह किस हैसियत से ज्यूलर को गिरफ्तार करने आए हैं, क्या उनके पास कोई अरैस्ट वारंट है। इस दौरान पुलिस की मंजू राणा से कहासुनी भी हो गई। मामला गर्माता देख पुलिस ने बहस में न पड़ते हुए वहां से वापस जाना ही ठीक समझा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!