पुलिस के हाथ लगी सफलता, अंतर्राष्ट्रीय गैंग के तीन पेशेवर अपराधी गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 15 Mar, 2024 05:51 PM

police gets success three professional criminals of international gang arrested

राजपुरा पुलिस ने बीते दिन अंतर्राष्टीय गैंग के तीन पेशेवर अपराधियों को तीन अवैध पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

राजपुरा (चावला/निर्दोष) : राजपुरा पुलिस ने बीते दिन अंतर्राष्टीय गैंग के तीन पेशेवर अपराधियों को तीन अवैध पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सैल राजपुरा में तैनात ए.एस.आई. तेजिंदर सिंह जब पुलिस पार्टी सहित की जा रही गश्त के दौरान जश्न होटल के पास सरहिंद राजपुरा रोड पर मौजूद था तो मुखबिर से सूचना मिली कि तीन अपराधी गावं उकसी सैनियां अंडर ब्रिज के पास काले रंग के फोर्ड आइकॉन कार पर घातक हथियारों से लैस खड़े किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं के आधार पर डी.एस.पी राजपुरा विक्रमजीत सिंह बराड़, डीएसपी (डी) अवतार सिंह की अगुवाई में इंचार्ज स्पेशल सैल राजपुरा इंस्पैक्टर हैरी भोपराय द्वारा बनाई गयी टीम द्वारा उक्त स्थान पर तीन आरोपियों को तीन नाजायज पिस्तौल 32 बोर और 8 जिन्दा कारतूस और एक फोर्ड आइकॉन कार जिस पर जाली नंबर प्लेट लगी हुई थी सहित गिरफ्तार कर लिया आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरा हाल वासी किंग सिटी गावं पिलखनी, रोहित कुमार और गुलशन कुमार वासी गावं नालाश खुर्द राजपुरा के तौर हुई है।

यह भी पढ़ें: Breaking News: स्कूल ऑफ एमिनेंस में बड़े स्तर पर अध्यापकों की तैनाती

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनो अपराधियों को यू.एस.ए. में बैठा गुरविंदर सिंह सिद्धू हैंडल करता था। यह लक्की पटियाल का साथी है जो यह पंजाब में टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देते है। पकड़े गए अपराधियों को गुरविंदर सिंह ने अपने विरोधी गैंग गोल्डी ढिल्लों के साथियों पर हमला करने के लिए उक्त हथियार उपलब्ध करवाए थे। पकड़े गए रोहित कुमार द्वारा पहले भी गुरविंदर सिंह सिद्धू के कहने पर राजपुरा के एक कारोबारी पर फायरिंग की थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!