Edited By Urmila,Updated: 12 Feb, 2025 04:23 PM
![police arrested two persons with 60 kg of bhukki](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_22_478371754bhukirecover-ll.jpg)
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करों के इर्द-गिर्द नाकाबंदी को और मजबूत करते हुए उनमें से दो को 60 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करों के इर्द-गिर्द नाकाबंदी को और मजबूत करते हुए उनमें से दो को 60 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जालंधर में कोट कलां रोड पर स्थित पटवारी ढाबे के पास गश्त के दौरान पुलिस पार्टी ने बलदेव सिंह पुत्र बगीचा सिंह निवासी गांव कोट मोहम्मद, थाना धर्मकोट, मोगा, जो फिलहाल फ्रेंड्स कॉलोनी, वाड़ी हैबोवाल, लुधियाना का निवासी है, को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 40 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया तथा जालंधर के कैंट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई। स्वप्न शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान बलदेव सिंह ने नशे के कारोबार में एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का खुलासा किया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए अंग्रेज सिंह पुत्र बगीचा सिंह निवासी गांव कोट मोहम्मद, थाना धर्मकोट, मोगा तथा वर्तमान में फ्रेंड्स कॉलोनी, वाड़ी हैबोवाल, लुधियाना में रह रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अंग्रेज सिंह के पास से 20 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया। स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here