Edited By Kamini,Updated: 14 May, 2025 12:31 PM

अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब ने तबाही मचा दी है।
मजीठा : अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब ने तबाही मचा दी है। हाल ही में जहरीली शराब पीने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। अब निकटवर्ती गांव भंगवान में भी 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर निवासी मुख्तार सिंह उर्फ मोखा, सतनाम सिंह पुत्र वीर सिंह, बलकार सिंह पुत्र सेवा सिंह, साब सिंह पुत्र सविंदर सिंह और रणधीर सिंह पुत्र बचन सिंह तथा गांव अठवाल निवासी हरदीप सिंह काला पुत्र अजीत सिंह की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। मजीठा पुलिस इस संबंध में मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here