Phagwara: पुलिस को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Mar, 2024 10:25 PM

phagwara police got success huge quantity of illegal weapons recovered

शातिर आपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान फगवाड़ा पुलिस ने गत दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों सुखवंत सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र रेशम सिंह निवासी धीरपुर थाना करतारपुर जिला जालंधर, रोशन सिंह पुत्र हरोशन नाथ वासी वाड़ा भाई थाना...

फगवाड़ा (जलोटा) : शातिर आपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान फगवाड़ा पुलिस ने गत दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों सुखवंत सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र रेशम सिंह निवासी धीरपुर थाना करतारपुर जिला जालंधर, रोशन सिंह पुत्र हरोशन नाथ वासी वाड़ा भाई थाना गलखुर्द थाना बावला जिला फिरोजपुर और अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र जीत राम निवासी रामसर थाना बावला जिला फिरोजपुर को बड़ी संख्या में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।  एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने तब खुलासा किया था कि गिरफ्तार हुए युवकों के खिलाफ पूर्व में पंजाब के विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! लोकसभा चुनावों से पहले कर्मचारियों के लिए जारी हुई ये Notifications

वहीं उक्त आरोपियों से रिमांड के दौरान बेहद अहम और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं जिनको आधार बना पुलिस की टीमें बेहद सक्रियता के साथ उक्त शातिर अवैध असला गैंग संबंधी विभिन्न स्थानों से जानकारियां जुटा रही है। एसएसपी गुप्ता ने बताया कि गैंग से पुलिस ने फिर भारी मात्रा में और अवैध असला,गोली सिक्का बरामद किया है। उक्त गैंग मध्य प्रदेश से अवैध पिस्तौलें,गोली सिक्का लाकर फगवाड़ा सहित आस पास के इलाकों में सक्रिय रहा है। गैंग का काम हथियारों की नोक पर मासूम लोगों को डराना धकमाना,फिरौती मांगना और गुंडागर्दी करना रहा है। पुलिस ने गैंग के धरे गए आरोपी रोशन सिंह के हवाले से पांच पिस्तौलें जिनमें एक पिस्तौल .30 बोर,चार पिस्तौलें .32 बोर व 13 जिंदा कारतूस शामिल है बरामद किए हैं। गैंग के तीनों आरोपियों को अदालत ने दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनसे और सनसनीखेज खुलासे होने की प्रबल संभावना है। 

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! लोकसभा चुनावों से पहले कर्मचारियों के लिए जारी हुई ये Notifications

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!